जमशेदपुर- पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में किया । सम्मेलन के पूर्व जिला युवा कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव मजहर खान के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया श्री सिंह ने कहा मानवीय आधार पर उनके परिवार की मदद करने की अपील की है
गौरतलब है कि टेल्को निवासी मजहर खान टाटा कमिंस लिमिटेड जमशेदपुर में स्थायी कर्मचारी थे. वह पिछले कुछ महीनों से लीवर की बीमारी से पीड़ित थे। जिनकी इलाज के दौरान 16.02.2024 को टाटा मेन हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई। उनके परिवार में उनकी पत्नी और बेटा है। और अपने बूढ़े माता-पिता को छोड़कर वह भगवान को प्यारा हो गये उनके निधन से पूरा कांग्रेस परिवार दुखी है।
जीतेंद्र सिंह और भारत यात्री अमरजीत नाथ मिश्रा ने टाटा कमिंस प्रबंधन से मांग की है कि चूंकि मजहर खान टाटा कमिंस के स्थायी कर्मचारी थे और उन्होंने अपनी मृत्यु तक कंपनी को सेवा दी थी
इसलिए टाटा कमिंस प्रबंधन की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि दिवंगत मजहर खान की पत्नी को उनकी योग्यता के आधार पर कंपनी में स्थायी नौकरी दे, ताकि उनके परिवार के भरण-पोषण की व्यवस्था हो सके.