आज झारखंड विधान सभा अध्यक्ष *श्री रवीन्द्र नाथ महतो* जी ने राजकीय कृत उच्च विद्यालय, नाला में सरस्वती पूजा के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होकर उपस्थित छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
साथ ही संबोधन के दौरान कहा की एक अच्छा स्कूल न सिर्फ बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करता है बल्कि तमाम अन्य समारोहों, प्रतियोगिताओं के माध्यम से उनका व्यक्तित्व भी निखारता है, उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाता है। इस कार्यक्रम के आयोजन लिए स्कूल प्रबंधन समिति का आभार व्यक्त किया।