राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2024 की तैयारी को लेकर उपायुक्त ने की बैठक….
*मेला स्थल की रंगाई-पुताई,मरम्मति,रोशनी,पेयजल एवं मेला मार्ग रंग रोगन का कार्य ससमय पूर्ण करने के पदाधिकारियों को दिए निर्देश… श्री आंजनेयुलु दोड्डे, उपायुक्त, दुमका*
*=========================================*
मयूराक्षी नदी के तट पर 16 से 23 फरवरी 2024 तक चलने वाले राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2024 की तैयारी को लेकर उपायुक्त श्री आंजनेयुलु दोड्डे ने सभी अधिकारियों के साथ हिजला में बैठक की। बैठक में राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2024 के सफल आयोजन हेतु विभिन्न विभागों द्वारा कराए जाने वाले कार्यों से अवगत कराया गया तथा सभी कार्यों को ससमय करने का निदेश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों के लिए समिति बनाए गए हैं सभी समिति ससमय बैठक कर अपने दायित्वों का निर्वहन ससमय एवं ईमानदारी पूर्वक करेगें।
बैठक में उपायुक्त ने मेला क्षेत्र में साफ सफाई कराने का निदेश संबंधित अधिकारी को दिया। मेला क्षेत्र की बेहतर साफ-सफाई करायी जाए। मेला के दौरान सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाए। जगह जगह पर डस्टबिन का अधिष्ठापन किया जाए। उन्होंने कहा कि कुल 6 तोरण द्वार बनाये जाएंगे। बाहरी कला मंच तथा भीतरी कला मंच में शौचालय सहित पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। विभिन्न प्रकार की गठित कमिटियों द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा प्रर्दशनी लगाने से संबंधित निर्देश दिए गए।
उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिया कि हिजला मेला महोत्सव के दौरान लगाए जाने वाले स्टॉल की सभी आवश्यक तैयारियां कर ली जाए। मेला स्थल की रंगाई-पुताई,मरम्मति, रोशनी,पेयजल एवं मेला मार्ग ससमय रंग रोगन का कार्य समय रहते पूर्ण करने का निर्देश सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों को दिए। पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मेला तक आने के लिए सड़क को दुरुस्त करा दें। मिट्टी-मोरम वाली सड़क पर पानी का छिड़काव कराएं। पूरे मेला क्षेत्र में मेला परिसर में बोलन्टियर की प्रतिनियुक्त की जाएगी। निजी/ सरकारी, दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की पार्किंग हेतु जगह चिन्हित कर प्रचार प्रसार करेगें। सुरक्षा की दृष्टि कोण से सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति की जाए ताकि अप्रिय घटना नहीं हो। हर जगह साइनेज लगाया जाए।
बैठक में अध्यक्ष जिला परिषद्,, पुलिस अधीक्षक,प्रशिक्षु आईएएस, निदेशक डीआरडीए, अपर समाहर्ता,अनुमंडल पदाधिकारी,जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।