बहरागोड़ा में अष्टम सामूहिक विवाह समारोह हेतु सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में डाॅ गोस्वामी ने किया भूमि पूजन
*19 फरवरी को शाखा मैदान में 24 जोड़ी वर- कन्या लेंगे 7 फेरे*
19 फरवरी को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह समारोह हेतु आज बहरागोड़ा के शाखा मैदान में भूमि पूजन सम्पन्न हुआ । पं सुमन मिश्रा के मंत्रोच्चार के साथ सामूहिक विवाह समारोह के संरक्षक तथा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में विवाह समारोह की सफलता हेतु भूमि पूजन किया । इस अवसर पर सभी वर-कन्या तथा उनके माता-पिता उपस्थित हुए । इस विवाह समारोह में सम्मिलित होने हेतु 50 हजार अतिथिओं को आमंत्रित किया जा रहा है । भूमि पूजन समारोह के पश्चात आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए डाॅ गोस्वामी ने कहा कि 19 फरवरी को सामूहिक विवाह समारोह सामाजिक समरसता का उत्कृष्ट उदाहरण बनेगा । इस विवाह समारोह में समाज के अत्यंत गरीब तबके के लोगों की सुपुत्रियों का विवाह होगा । वर एवं कन्याओं के गाँवों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा जहाँ ग्रामीणों की उपस्थिति में वर जीवन भर नशीले पदार्थों के सेवन न करने तथा घरेलू हिंसा में शामिल न होने का शपथ लेंगे । इस विवाह समारोह में प्लास्टिक एवं पोलीथिन का उपयोग नहीं होगा । अतिथिओं को शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा । डाॅ गोस्वामी ने कहा कि विगत 7 वर्षों में अब तक 167 गरीब कन्याओं का विवाह बहरागोड़ा में सम्पन्न कराया जा चुका है । भूमि पूजन समारोह में विशेष रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव, अर्धेन्दु प्रहराज, मनोज गिरि, वरीय भाजपा नेता रंजीत बाला, बाप्टु साव, निर्मल दुबे, सुमन कल्याण मंडल,श्रीबत्स घोष,मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर ,आसिष महापात्र, अर्जुन पूर्ति, मिंटू पाल,भक्ति श्री पंडा, उत्पल पैड़ा,सत्येन माइती,तपन पांडा, राखोहरी मुखी, काजल महाकुड़,बिना पात्र, कृष्णा पाल,शुक्ला घोष,मामोनी दास,हैमोबोती बेरा,मोनालिसा माइती,शकुंतला महतो,बिरोजा लोहार,मंजुला पोलाई, कमलकांत सिंह, ललिता कर,रंजीत कारेक, मानिक दास, मिथुन जाना,मुना पाल,निरंजन धवड़िया, कबिन्द्रनाथ कुंडु, कौशिक माइति, समीर नंदी,प्रबोध साव,दिलीप साव,दीपंकर साव,मिंटू नायक,स्वरूप पाणिग्रही, रूपेश सिंह, चंदन सीट,अपूर्व दास,बिमान जाना,राधागोविंद भोक्ता,कुणाल सीट,उनल कामिला, अमल बेरा, अशोक मुंडा,फेंटू राणा, आदि मौजूद थे।