मौलाना सय्य्द मुहम्मद राबे हसनी नदवी का निधन मुल्क मिल्लत के लिए एक बड़ी क्षति :मुफ्ती सिद्दीकी
अब्दुल रकीब की रिपोर्ट
जामताड़ा : जमीयत उलेमा जामताड़ा के जिला महासचिव मुफ्ती मुहम्मद सिद्दीक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हजरत मौलाना सय्य्द मुहम्मद राबे हसनी नदवी के निधन पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है, और कहा कि अल्लाह ताला हजरत वाला को जन्नतुल फ़िरदौस में आला मुक़ाम अता फरमाए.और उन्होंने कहा कि हजरत मौलाना राबे हसनी न्दवी (29 अक्टूबर 1929 – 13 अप्रैल 2023) एक भारतीय सुन्नी इस्लामिक विद्वान थे, जिन्होंने अखिल भारतीय मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष रहे. भारत में एक इस्लामिक मदरसा दारुल उलूम नदवतुल उलमा के कुलाधिपति के रूप में कार्य किया । वह इस्लामिक फ़िक़ह अकादमी के संरक्षक , रियाद में आलमी रबिता अदब-ए-इस्लामी के उपाध्यक्ष और मुस्लिम विश्व लीग के संस्थापक सदस्य थे! मौलाना रहमतुल्लाह का निधन मुल्क व मिल्लत के लिए एक बड़ी क्षति है