जगन्नाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए:सांसद
बहरागोड़ा प्रखंड के बड़ागारिया पंचायत के नागुरसाईं पानीपोरा गांव में श्री श्री जगन्नाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए लोकप्रिय सांसद श्री विद्युत वरण महतो जी। सांसद जी ने महाप्रभु जी की पूजा अर्चना कर पूरे लोकसभा क्षेत्र के लोगों की सुख समृद्धि की कामना की। कमेटी द्वारा सांसद जी का अंग वस्त्र दे कर स्वागत किया गया। मौके पर मुख्य रूप में उपस्थित भाजपा नेता तपन पेड़ा चंदन शीट, राजेश पात्र, सत्यजीत घोष श्याम दे, राकेश पात्र, मधुसूदन दास एवं कमेटी के सम्मानित सदस्य गण उपस्थित थे।