राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन गोड्डा के तत्वावधान में स्थानीय अटल मोहल्ला क्लिनिक वार्ड नंबर 05 में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कुष्ठ रोग निवारण दिवस मनाया गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा दिए गए कुष्ठ रोगियों से भेदभाव नहीं करने की शपथ ली।
*कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ0 दत्ता ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को कुष्ठ दिवस के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि महात्मा गांधी कुष्ठ रोगियों के प्रति पूरी तरह स्नेह एवं सेवा की भावना रखते थे। बताया कि पूरे क्षेत्र में 30 जनवरी से 13 फरवरी तक तक विशेष स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलेगा। अभियान के दौरान ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया जाएगा कि कुष्ठ रोगियों को स्पर्श करने पर किसी भी प्रकार का रोग नहीं होता। यह संक्रामक रोग नहीं है। कुष्ठ रोगियों से हाथ मिलाने, उनके साथ बैठकर खाने से यह रोग संक्रमित नहीं होगा। ऐसे में कुष्ठ रोगियों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव न किया जाए। कहा कुष्ठ रोग असाध्य नहीं है। दवा से इसका पूर्ण इलाज संभव है। कहा यह पूर्वजन्म के पापों का फल नहीं है, बल्कि रोग है जो माइक्रोबैक्टेरियम लेप्रे नाम के जीवाणु से होता है। जो एमडीटी की दवा से पूरी तरह से ठीक हो जाता है। इसके इलाज के लिए साहिया या एएनएम व स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करके मुक्त कराया जा सकता है। इस दौरान अचिकित्सा सहायक संजय जी जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर एवं शहरी साहिया और एएनएम उपस्थित थी।