समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में वीर शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण किया गया
आज दिनांक 30.01.2024 को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में भारत के स्वंतत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी (शहीद दिवस) के अवसर पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।
वहीं इस मौके पर उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने शहीद दिवस मनाए जाने की प्रासंगिकता पर चर्चा करते हुए कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों की याद में एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के रूप में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि भारत को आजादी दिलाने में महात्मा गांधी सहित स्वतंत्रता आंदोलन के सेनानियों के अथक प्रयास एवं सैकड़ों कुर्बानियां देने के उपरांत हमें आजादी मिली। जिसमें हमारे देश के महापुरुषों सहित सभी स्वतंत्रता सेनानियों का महत्वपूर्ण योगदान था। उन्होंने कहा कि वीर शहीदों के शहादत को नमन करते हुए उनके बताए हुए मार्गों का अनुसरण करें।
इस मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री दीपक राम एवं समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों