प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि, दुमका
*कल दिनांक 25 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्वीप के तहत Walk For Vote एवं मतदाता शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया है। Walk for Vote डीसी चौक से शुरू होकर एसपी कॉलेज तक समय प्रातः 09:30 बजे निर्धारित किया गया है। इस बार मतदाता जागरूकता रैली में स्लोगन “जागरूक दुमका का यही मत, वोट करेगा शत प्रतिशत का प्रयोग किया जायेगा। अनुरोध है कि इस मतदाता जागरूकता का हिस्सा आप भी बने।*
*इस अवसर पर आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थित है।*