उपायुक्त आंजनेयूलू दोडे की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में बैठक आयोजित की गई
ज्ञात हो कि 30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता पखवारा का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि कुष्ठ रोग के बारे में लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। उन्हे यह बताने की जरूरत है कि कुष्ठ रोग भी अन्य रोग की तरह बैक्टीरिया से होने वाला रोग है ,जिसके इलाज के बाद यह पूरी तरह से ठीक हो सकता है।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कुष्ठ रोग के प्रति लोगों की गलत धारणाएं हैं जिसे खत्म करने की जरूरत है । समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से ही 30 जनवरी से 13 फरवरी तक कुष्ठ जागरूकता पखवारा का आयोजन किया जायेगा।गांव में ग्राम सभा कर जन प्रतिनिधियों के द्वारा कुष्ठ रोग से संबंधित संदेश पढ़कर लोगों को बताया जाएगा ।इस दौरान कुष्ठ रोगी की भी पहचान की जायेगी एवं इलाज भी किया जायेगा।
बैठक में उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ,सिविल सर्जन डॉ बच्चा प्रसाद सिंह , जिला समाज कल्याण पदाधिकारी , सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी , बाल विकास परियोजना पदाधिकारी , प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी , कार्यक्रम प्रबंधन इकाई , जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ विजय हांसदा , जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ राजेश कुमार वर्मा सहित विभाग के सभी संबंधित उपस्थित थे।