जामताड़ा के लाल ने किया कमाल।्
मो मोहिद मुशर्रफ का सिलेक्शन असिस्टेंट सीनियर साइंटिस्ट के पद पर हुआ, परियोजना ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को खुशियां बांटी
जामताड़ा की धरती पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर की धरती रही है। विद्यासागर की धरती से कई ऐसे युवा है जिन्होंने विद्यासागर का नाम रोशन करने का काम किया है। विद्यासागर की धरती से एक ऐसा ही विद्यासागर ने एक बार फिर करमाटांड़ सहित पूरे जामताड़ा जिले का नाम रोशन किया है। करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के ही कुरूवा गांव के रहने वाले युवा मोहम्मद मोहिद मुशर्रफ का सिलेक्शन असिस्टेंट सीनियर साइंटिस्ट के पद पर हुआ है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में इन्होंने कड़ी मेहनत और लगन के साथ पास कर यह सफलता प्राप्त की है। मोहम्मद मोहिद मुशर्रफ ने पटना के फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री में बतौर असिस्टेंट सीनियर साइंटिस्ट के पद पर ज्वाइनिंग भी की। उनकी सफलता से परिवार वालों के साथ-साथ गांव वाले भी बेहद खुश है। इस संबंध में नवनियुक्त असिस्टेंट सीनियर साइंटिस्ट मोहिद मुशर्रफ ने कहा कि कोई भी युवा को हताश नहीं होना चाहिए। मेहनत करना चाहिए।किसी न किसी क्षेत्र में मेहनत से भी मुकाम हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी के आशीर्वाद से आज उन्होंने यह सफलता प्राप्त की है।वहीं मोहिद के पिता मोहम्मद अशाद सहित परिवार वाले उनकी इस उपलब्धि पर काफी खुश है। बहरहाल मोहम्मद मोहिद मुशर्रफ ने वरीय वैज्ञानिक सहायक बनकर विद्यासागर की धरती को एक बार फिर पुनः गौरवान्वित करने का काम किया है।