शीला नदी के मनोरम तट पर कुंडहित के मीडिया कर्मियों ने उठाया वनभोज का आनंद
कुंडहित, प्रतिनिधि।
हरे भरे जंगलों और छोटे-मोटे पहाड़ों से बीच से गुजरती नदियों वाले कुंडहित प्रखंड में वन भोजो के आयोजन का सिलसिला जारी है। रविवार को शीला नदी के मनोरम तट पर कुंडहित के मीडिया कर्मियों ने वन भोज का आनंद उठाया। वही एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए नववर्ष, सोहराय के साथ साथ मकर संक्रांति की खुशियां मनाई। गौरतलब है कि रविवार को मुख्यालय के निकट शीला नदी के मनोरम तट पर कुंडहित के मीडिया कर्मियों का द्वारा वन भोज का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भूतपूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल, कांग्रेस नेत्री पूर्णिमा धर सहित काफी संख्या में क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता एवं मीडिया कर्मी उपस्थित हुए। इस दौरान सभी लोगों ने सामूहिक रूप से स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया और एक दूसरे को नववर्ष सहित सहित आने वाले पर त्योहारों की शुभकामनाएं दी। मौके पर प्रकाश दत्त, विजय सिंह, दिलीप राम, अनवर हुसैन, अब्दुल रजाक, चंचल गिरी, दिलीप चोपदार, चंदन मंडल, जीवन मंडल सहित काफी संख्या में मीडिया कर्मी एवं सामाजिक कार्यकर्त्तागण उपस्थित थे। फोटो : पिकनिक में उपस्थित को कुंडहित के पत्रकार गण।