उर्दू शिक्षकों के पदों को खत्म करने के विरूद्ध में झारखंड सरकार के खिलाफ पाकुड़ जिला में विरोध प्रदर्शन
====================== *आज दिनांक 14/01/2024 को दोपहर 2:00 बजे ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन झारखंड प्रदेश के संयोजक मो0 आसराफुल शेख(अधिवक्ता) के नेतृत्व में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा अधिसूचना नियमावली झारखंड राजकीयकृत प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक प्रन्नति नियमावली 2024 के विरुद्ध आज पाकुड़ जिले में ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के द्वारा उर्दू शिक्षक के पदों को खत्म करने को लेकर झारखण्ड सरकार के खिलाफ में विरोध प्रदर्शन किया गया। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा अधिसूचना हेतु झारखंड सरकार उर्दू भाषी व उर्दू लिपि को खत्म करने की साजिश रचने में लगे हुए हैं ! पाकुड़ गांधी मोर के नजदीक काफी पुराना उर्दू विद्यालय एंव हाटपाडा़ (गोवाल पाडा़) उर्दू विद्यालय को मार्जकर स्वत बंद कर दिया हैं*! *जिसके कारण पाकुड़ के बच्चे उर्दू कि पढा़ई से वंचित हैं!उर्दू हमारी मातृभाषा हैं और भारतवर्ष में उर्दू को राष्ट्रीय द्वितीय भाषा के नाम से भी जाना जाता है*!
*आज की सभा में निर्णय लिया गया है कि उर्दू बचाओ तहरीक पुरा जिला मे कायम किया जाएगा*।
-निवेदक- *मो0 आसराफुल शेख*
(अधिवक्ता)
-संयोजक-
*ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन पाकुड़,झारखंड*