युवक ने किया थाना प्रभारी से तंग आकर आत्महत्या
*Breaking news Jharkhand*
*✍️रिपोर्ट: निजाम खान*
*दुमका जिला के टोंगरा थाना के थाना प्रभारी राजेश कुमार पर गंभीर आरोप ।सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के वृंदावनी के टीपू आलम ने थाना प्रभारी राजेश कुमार से तंग आकर आत्महत्या कर लिया है ।दरअसल मामला यह बताया जा रहा है कि डंगालपाड़ा बोड़ो के गुलजार अंसारी ने लगभग 15 दिन पहले मृतक के खिलाफ टोंगरा थाना में शिकायत किया था वह टीपु से 66 लाख रुपए पाएंगे।थाना प्रभारी राजेश कुमार पर आरोप है कि वह टीपू आलम को बुलाते थे और मारपीट भी करते थे ।जिससे तंग आकर टीपू आलम ने आत्महत्या कर लिया। गौरतलब है कि टीपू आलम पैसा अगर नहीं दिया है तो यह बहुत गलत बात है, लेकिन थाना प्रभारी राजेश कुमार ने अपने ऊपर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया कि आखिर उन्हें कौन अधिकार दिया मार-पीट करने का । हालांकि यह आरोप है।इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है ।उक्त खबरें सूत्र के मुताबिक बताई जा रही है।इस मामले को लेकर के थाना प्रभारी राजेश कुमार को राष्ट्र संवाद के बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल प्रभारी निजाम खान ने तीन बार कॉल किया ,लेकिन रिसीव नहीं किया गया ।हमारी कोशिश रहेगी थाना प्रभारी राजेश कुमार का भी पक्ष रखने का।