जमशेदपुर, 8 जनवरी। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा पीड़ित मानवता की सेवा में लगातार चलाये जा रहे अभियान की कड़ी में आज रेड क्रॉस सोसाईटी के वर्ष का पहला रक्तदान शिविर रेड क्रॉस भवन, साकची में आयोजित हुआ, जिसमें 101 रक्तदाताओं ने पीड़ित मानवता की सेवा में रक्तदान किया। हांथी मार्का सरसों तेल का उत्पादन करने वाली कम्पनी बी. पी. ऑयल मिल्स के जमशेदपुर डीपो के संयोजन में आयोजित वर्ष के पहले रक्तदान शिविर में बी.पी. ऑयल मिल्स के पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार राय, बीरेन्द्र कुमार सिंह तथा रमेश जोशी ने रेड क्रॉस के वाईस पेट्रन दीपक मित्रा तथा एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाश सिंह के साथ मिलकर संयुक्त से दीप प्रज्जवलित किया। कार्यक्रम में धर्मेन्द्र कुमार राय ने कहा कि सामाजिक सेवा कार्यों में रेड क्रॉस सोसाईटी का दायरा बहुत बड़ा है, उसमें कम्पनी अपनी छोटी सी भागीदारी के साथ रक्तदान एवं नेत्र शिविर के आयोजन में सहयोग करती है, और इस सहयोग से हमें बहुत खुशी मिलती है। उन्होने इस अवसर पर अपने साथियों के साथ रक्तदान भी किया। सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह ने सभी का धऩ्यवाद ज्ञापन किया। रेड क्रॉस कार्यकर्ता श्याम कुमार ने रक्तदान शिविर का संचालन किया।
जमशेदपुर, 8 जनवरी। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा के.के. एजुकेशनल फाउण्डेशन ट्रस्ट, राजस्थान सेवा सदन, द्रोपदी देवी चिमनलाल भालोटिया फैमिली ट्रस्ट, जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से आयोजित 705वें नेत्र ज्योति महायज्ञ-2024 के तीसरे दिन आज ऑपरेशन सत्र का समापन 298 नेत्र रोगियों के ऑपरेशन के साथ हो गया, आज नेत्र शिविर मे पहली कड़ी में ऑपरेशन कराये सभी 124 नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच नेत्र चिकित्सकों की टीम द्वारा की गयी तथा उन्हें आवश्यक चश्मा व दवा प्रदान कर विदा किया गया। आज ऑपरेशन सत्र में नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. मलय द्विवेदी, डॉ. विवेक केडिया एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने नेत्र रोगियों का ऑपरेशन किया। कल मंगलवार 9 जनवरी को ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच की जायेगी, जिसके पश्चात उन्हें आवश्यक दवा, चश्मा व कम्बल प्रदान कर मुख्य अतिथि एवं अन्य सम्मानित अतिथियों द्वारा विदा किया जायेगा। जैसा कि ज्ञातब्य है कि महामहिम राज्यपाल सह अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाईटी, झारखंड राज्यशाखा श्री सी.पी. राधाकृष्णन जी का कार्यक्रम नेत्र ज्योति महायज्ञ -2024 के सम्पूर्णता समारोह हेतु स्वीकृत है।