रानीश्वर प्रखंड के राज मिस्त्री तथा मजदूर परेशान काम नहीं मिलने से जताई चिंता।
रानीश्वर
शुभेंदु भट्टाचार्य
सरकार द्वारा बालु घाटों से बालु उठाव पर प्रतिबंध लागाई जाने से रानीश्वर प्रखंड के राज मिस्त्री तथा मजदूरो ने चिंता जताई हैं। उनलोगो का कहना है की बालु के आभाव में काम नहीं मिल रहा है, जिससे उनलोगो को परिवार चलाने में काफी कठिनाई हो रही है। दरअसल इस रमजान महीने में ईद है, बीबी बच्चों के कपड़े से लेकर खानेपीने का सामना खरीदना भी मुश्किल लग रहा है। इससे यह पता लग रहा है की रानीश्वर प्रखंड में बेरोज़गारी बढ़ती जा रही है। बालु घाटों में प्रतिबंध को लेकर सरकार द्वारा कोई भी ऐसी उपाय नहीं किया गया है ताकि गरीब मजदूर तथा राज मिस्त्री को कुछ काम मिले जिससे उनलोगो को चिंता कम हो।
अब देखने वाली बात यह है की आखिर कब तक सरकार इस समस्या का समाधान का कोई उपाय निकालते हैं या नहीं।