नाला प्रखंड के प्रखंड सभागार में रबी कार्मशाला का शुभारंभ जिला कृषि पदाधिकारी जामताड़ा एवम प्रखण्ड प्रमुख के द्वारा संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुऐ बीटीएम सुजित कु सिंह के द्वारा रबी मौसम में जिला कृषि कार्याल द्वार नाला प्रखण्ड अंतर्गत चल रही संचालित सभी योजनाओं की जानकारी एवम प्रगति प्रतिवेदन से उपस्थित सभी लोगों को औगत कराया। जिला कृषि पधाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी कृषक मित्रों को आपने संकुल के गांव में किसानों को सभी प्रकार के योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। किसान मित्र एवम जनसेवक किसानों को कृषि, मत्स्य, पशुपालन , उद्यान एवम आत्मा की सभी योजनाओं की जानकारी सभी किसानों तक पहुंचाए ताकि किसान योजनाओं का का लाभ उठा सके। जामताड़ा बीटीएम मो इकबाल हुसैन के द्वारा सरसों एवम आलु में लगने वाला रोग एवम उपचार की जानकारी विस्तार पूर्वक बताया गाया। उपस्थित _BAO , vlw एवम सभी गांव के कृषक मित्र।