उत्क्रमित उच्च विद्यालय पंजूनिया में मुखिया बबलू मुर्मू ने खसरा रूबेला टीकाकरण का किया शुभारंभ
संतोष कुमार , नाला ।
नाला प्रखंड के पंजुनिया पंचायत के अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय पजूनिया में खसरा रूबेला टीकाकरण का मुखिया बबलू मुर्मू ने विधिवत रूप से फीता काटकर टीकाकरण का शुभारंभ किया ।ज्ञात हो कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्क्रमित उच्च विद्यालय पंजूनिया में खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान की शुरुआत मुखिया बबलू मुर्मू एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नदियानंद मंडल ने संक्षिप्त रूप में विधिवत रूप से फीता काटकर तथा नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नादियानंद मंडल ने खसरा रूबेला टीकाकरण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि खसरा रुबेला एक संक्रामक बीमारी है, यह वायरस की तरह फैलता है इससे बचने के लिए एकमात्र टीकाकरण ही उपाय है। साथ में उन्होंने सभी लक्षित लोगों को शत-प्रतिशत टीकाकरण से आच्छादित करने की बात कही। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नदियानंद मंडल, डॉ विद्युत पंडित, बीपीएम जितेंद्र कुमार पप्पू , स्वास्थ्य सहिया मिताली मंडल , एएनएम कमलिनी मुर्मू , सेविका पूर्णिमा मुर्मू ,उच्च विद्यालय पजूनिया के शिक्षक– शिक्षिका विकास मंडल, राखी मंडल, संध्या चंद, मिली देवी के सहित राज कुमार मंडल, समाजसेवी काजल मंडल, भादू पातर के अतिरिक्त वार्ड सदस्य हेमलाल हंसदा सहित अन्य कर्मीगण मौजूद थे।