जिला कल्याण पदाधिकारी के सेवानिवृति पर समाहरणालय सभागार में आयोजित सम्मान सह विदाई समारोह संपन्न
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने सेवानिवृत्ति के बाद के अशेष जीवन हेतु दीं शुभकामनाएं*
आज दिनांक 03.01.2024 को समाहरणालय सभागार में जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत के सेवानिवृति के अवसर पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने जिला कल्याण पदाधिकारी को सेवानिवृत होने पर शुभकामनाएं दीं और उनके कार्यकाल की सराहना की है। उपायुक्त ने कहा कि सरकारी सर्विस में यह पड़ाव सबके साथ आता है, सेवानिवृति के बाद आप जीवन के नए पड़ाव में अपनी जिदंगी को हर दिन जिएं, खुद को व्यस्त रखें और बढ़िया से तनावरहित होकर पोस्ट रिटायरमेंट जीवन को अपने परिवारजनों एवं बच्चों के साथ सुखमय जीवन व्यतीत करें।
वहीं उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा ने कहा कि सभी को एक दिन सेवामुक्त होना है। उन्होंने कहा एक अधिकारी के तौर पर उनके द्वारा किया गया सभी कार्य अनुकरणीय है। उन्होंने स्वस्थ एवं सुखहाल जीवन को लेकर शुभकामनाएं दीं।
वहीं सेवानिवृत्ति के अवसर पर उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त सहित अन्य पदाधिकारियों के द्वारा उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला स्तरीय पदाधिकारियों में अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमति कीर्तिबाला लकड़ा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री दीपक राम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति कलानाथ एवं अन्य के द्वारा उन्हें फूल माला पहनाकर एवं बुके व उपहार देकर सम्मानित किया गया साथ ही उनके कार्यकाल के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए एवं उन्हें भावी जीवन की शुभकामनाएं दीं।
ज्ञातव्य हो कि जिला कल्याण पदाधिकारी जामताड़ा श्री उत्तम कुमार भगत जामताड़ा जिले में दिनांक अगस्त 2018 में योगदान किए थे, 31.12.2023 को सेवानिवृत हुए। जामताड़ा में इनका कार्यकाल करीब 5 वर्षों से अधिक रहा।
इस अवसर पर समाहरणलाय संवर्ग के विभिन्न कर्मी सहित आईटीडीए कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।