निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 09 जामताड़ा सह अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने नारायणपुर प्रखंड के कई मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण
आज दिनांक 03-01-2024 को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 09 जामताड़ा सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी नारायणपुर सह अंचल अधिकारी नारायणपुर श्री सफी आलम के साथ 04 वैसे मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण किया गया, जहाँ 30 से अधिक मृत मतदाताओं विलोपन किया गया है। इसी क्रम में मतदान केंद्र संख्या 28 उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहारंगी, 97 उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुरता, 100 उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुधुडीह एवं 94 उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर में मृत मतदाताओं का घर जाकर सत्यापन किया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में कम त्रुटिया पायी। उन्होंने अब तक विलोपन किये गये मतदाताओ का पुनः जाँच करने का निदेश बीएलओ सुपरवाइजर को दिया, ताकि त्रुटिरहित मतदाता सूची का निर्माण किया जा सके।
इस मौके पर संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर सहित अन्य मौजूद रहे।