9 फरवरी से 14 फरवरी तक होगा उर्स-ए-बोखारी,12 फरवरी को जलसा,8 जनवरी को होगी खास बैठक
बीरभूम/पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत चंद्रपुर थाना क्षेत्र के गायसाड़ा शरीफ स्थित खानक़ा-ए-बोखारीया के गद्दी नशीन हज़रत सैयद मौलाना सैफुल हसन साहब बोखारी ने जानकारी देते हुए कहा कि हर साल की भांति इस साल भी आगामी 9 फरवरी से 14 फरवरी, बांग्ला 25 माघ से 29 माघ तक उर्स-ए-बोखारी मनाया जायेगा।कहा कि इसी उर्स के दौरान 12 फरवरी और बांग्ला 28 माघ को जलसा का आयोजन किया जायेगा। उर्स-ए-बोखारी तथा जलसे को लेकर खानक़ा-ए-बोखारीया में आगामी 8 जनवरी सुबह 8 बजे, बांग्ला 22 पौष को एक बड़ी मीटिंग रखी जायेगी।बोखारी ने इस मीटिंग पर आने के लिए सभी को निमंत्रण दिया है एवं सभी गांवों के मस्जिद के पेश इमाम से भी लोगों को इस मीटिंग में शिरकत करने के लिए निमंत्रण देने को कहा है।आपको बता दें हज़रत सैयद मौलाना सैफुल हसन साहब बोखारी का पश्चिम बंगाल, झारखंड,बिहार, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा सहित विभिन्न राज्य के लोग चाहने वाले हैं।आपको बता दें जब हज़रत सैयद मौलाना सैफुल हसन साहब बोखारी किसी गांव जाते हैं तो लोग बोखारी को अपने घर में पैर दिलाने के लिए लगभग 15 दिन पहले से गांव के पेश इमाम से अपना नाम लिखवाते हैं।क्या हिन्दू क्या मुसलमान जो भी उनके दरवाजे जाते हैं अपनी समस्याएं लेकर सबके लिए अल्लाह से करते है हुआ दूआ।