आज दिनांक 28/12/2023 को जिला फेयर प्राइस ऑफ डीलर एसोसिएशन जिला शाखा जामताड़ा द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला कमेटी की बैठक जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया के अध्यक्षता में कंबाइंड बिल्डिंग शिशु बागान में संपन्न हुईं जिसमें जिले के सभी जन वितरण विक्रेता एवं महिला एसएचजी डीलर उपस्थित हुए। जिसमें केंद्र सरकार के गलत नीति एवं झारखंड सरकार के वादा खिलाफी के विरोध एवं आक्रोशित होकर ऑल इंडिया इंडिया फेयर प्राइस सब डीलर फेडरेशन के आव्हान पर आगामी 1 जनवरी 2024से पूरे झारखंड राज्य के 25400 डीलर के साथ जामताड़ा जिले के 624 जन वितरण दुकानदार हड़ताल पर रखेंगे एवं ईपोस मशीन बंद रखने की शपथ ली गई।बैठक में जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष, सचिव ,जन वितरण दुकानदार उपस्थित होकर प्रस्ताव पारित की गई जब तक हम लोगों की मांग पुराने हो जाता तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। इस संबंध में बैठक के बाद लिए गए प्रस्ताव के बाद श्रीमान उपायुक्त महोदय एवं जिला आपूर्ति पर अधिकारी को हड़ताल संबंधी अग्रिम सूचना एवम अपनी मांगपत्र सदर सूचना दिया गया साथ ही सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को प्रतिलिपि भेजी गई। मीडिया प्रभारी देव कुमार साव ने बताया की ज्ञापन में दिए गए वर्णित मुख्य बिंदु जो इस प्रकार है-
केंद्र सरकार की गलत नीति एवं राज्य सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में विभिन्न मांगों को लेकर जन वितरण दुकानदारों के बारे में सरकार द्वारा कुछ नहीं सोचने के कारण ऑल इंडिया फेयर प्राइज शॉप फेडरेशन के आवाहन पर हड़ताल पर जामताड़ा जिला के 624 डीलर के साथ पूरे राज्य के साथ ऑल इंडिया के जन वितरण दुकानदार (डीलर)जाने के लिए मजबूर है।जिसकी श्रीमान को अग्रिम सूचना दी जा रही है तथा हमारी निम्नलिखित मांगे हैं
1 .राशन दुकानदारों को अनुकंपा का लाभ उम्र की सीमा की बाध्यता को हटाते हुए पूर्व की भांति पुनः लागू किया जाए ।2. महोदय इस महंगाई के युग में ₹1 कमिश्न से दुकानदार का घर परिवार का खर्चा बच्चों की पढ़ाई एवं दवाई का खर्च चल नहीं पा रहा है इसे कम से कम ₹3 या 30000 रुपए मासिक आमदनी का स्रोत करने की कृपा की जाए।
3. महोदय कोरोना काल वर्ष 2022 का PMJKY खाद्यान्न वितरण का 12 महीने का बकाया कमीशन का भुगतान कराई जाए ।4 . कोरोना काल में दिये गए खाली बोरा CMR का पैसा अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है उसे भी भुगतान कराई जाए ।
5. आज 5G के जमाने में हम सब 2G से पोस मशीन का संचालन कर रहे हैं इसे 5G किया जाए।
हम राज्य में 25400 दुकानदार आगामी 1 जनवरी 2024 से हड़ताल पर सादर सुचनार्थl आपसे प्रार्थना है कि आप हमारी भावना एवम मजबूरी को समझते हुए हमारे संगठन का साथ देंगे इसके लिए संगठन आपका सदा आभारी रहेगा।
संलग्न- माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार
एवम माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार को दिया गया पत्र 951 दिनांक 15/ 11/2023 एवं पत्रांक-995/33 दिनांक 3/12/2023 को दिया गया पत्र का छाया प्रति।
आज की बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री मोहन प्रसाद भैया, जिला सचिव अनिल कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी देव कुमार साव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश कुमार जैन, जिला उपाध्यक्ष शिरोमणि यादव ,महावीर मोदी ,नारायणपुर से तेजाउल अंसारी ,सरफुद्दीन अंसारी ,ललित पंडित ,कार्तिक दत्ता ,नाला से उज्जवल घोष ,रघुनाथ मंडल, फतेहपुर से मनोज महतो, प्रदोष राय ,राजेश बावरी, मधुसूदन मंडल, कुमार कृष्णानंद झा ,सोहन राम ,असगर अंसारी ,युसूफ अंसारी, महिला एसजी ग्रुप से सुनीता देवी ,पूर्णिमा देवी ,जयदेव दास ,सुभाष मरांडी, विनय भगत, सोनू झा ,अनिल साव,महेंद्र यादव ,कृष्णा मुर्मू ,नजरुल अंसारी, शंभू राय एवम अन्य कई डीलर उपसित थे।