नाला प्रखण्ड मुख्यालय के समक्ष जेबीकेएसएस विंग जे एस एस यु का बैठक आयोजित
*सिपाही नियुक्ति विज्ञापन में आदिवासी,पिछड़े,हरिजन का आरक्षण कोटि में पद कम होना दुरभाग्यपुर्ण:- शान्ति गोपाल महतो छात्र नेता जामताड़ा*
नाला:- नाला प्रखण्ड मुख्य मैदान परिसर में झारखण्डी भाषा खतियान संघर्ष समिति,विंग झारखण्ड स्टेट स्टुडेंट् युनियन के एक अहम बैठक आयोजित किया गया!
इस बैठक की अध्यक्षता राजेश हांसदा कर रहे थे!
मंच संचालन विकास महतो कर रहे थे!
इस अहम बैठक में सिपाही बहाली में आदिवासी, पिछड़े, हरिजन का आरक्षित कोटा में कम पद रहने की कड़ी निंदा सदस्य गणो किया !
इस बैठक के दौरान जामताड़ा के छात्र नेता सह झारखण्डी भाषा खतियान संघर्ष समिति के जिला कार्यकारणी सदस्य शान्ति गोपाल महतो ने कहा कि झारखण्ड पांचवी अनुसुची के अधीन राज्य होने के वावजुद यहां के आदिवासी, पिछड़े, हरिजन को नियुक्ति हेतु आरक्षण कोटा से सीट कम कर देना बहुत ही दुरभाग्यपुर्ण है आरक्षित कोटि के अभ्यार्थियों को जेनरल कोटि के प्रतिस्पर्धा में शिक्षित नव युवक युवतियों बाध्य होकर अधिक नम्बर लाना लाना पड़ेगा तभी उनको नोकरी मिलेगी! विरोध जेनरल या आर्थिक रुप में कमजोर वर्ग की हम नियुक्ति पर विरोध नही करते हैं रोस्टर का सही अनुपालन होना चाहिए! जिनकी जितने आवादी उनको उतना हिस्सेदारी हर क्षेत्र में मिलना चाहिए!
वहीं क्रांतिकारी विकास महतो एवं राजेश हांसदा ने सिपाही नियुक्ति में आरक्षित कोटे का संसोधन का मांग झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग एवं राज्य सरकार के किया!
इस बैठक में के माध्यम से कहा गया कि जिला प्रशासन के समक्ष आरक्षित कोटि मे पद कम होने तथा संसोधन हेत मांग पत्र जमा देने पर विचार विमर्श किया गया साथी ही संगठनात्मक विषयो जैसे पंचायत कमिटी गठन, डोर टू डोर जनसंपर्क आदि पर चर्चा हुआ!
इस शुभ अवसर पर शान्ति गोपाल महतो, विकास महतो, राजेश हांसदा, रघुवीर यादव, राजीव सोरेन, काजल किस्कु, चिनिश्वर मुर्म, सोशल मीडिया प्रभारी आकाश महतो, वासुदेव मरांडी, राजेश टुडु, सुनिल सोरेन आदि उपस्थित थे!