जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन जिला शाखा जामताड़ा द्वारा जामताड़ा गांधी मैदान में जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया के नेतृत्व में जिला कार्यसमीति सदस्यो की बैठक हुई। जिसमें सभी प्रखंड अध्यक्ष एवम सचिव उपस्थित थे।
बैठक में तय हुआ की ऑल इंडिया फेयर प्राइस ऑफ डीलर एसोसिएशन के आवाहन पर केंद्र सरकार की गलत नीति एवं राज्य सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में आगामी 1 जनवरी2024 से राष्ट्रव्यापी हड़ताल होने जा रही है। हड़ताल को सफल करने हेतु संगठन के संबंध में परिचर्चा की गई एवं निर्णय लिया गया आगामी 28 दिसंबर दिन गुरुवार समय 11:30 बजे कमांड बिल्डिंग शिशु बागान के पास जिला कमेटी के बैठक होगी ।जिस पर जिले के सभी जन वितरण दुकानदार और महिला एसएचजी डीलर उपस्थित होंगे lहड़ताल सफल बनाने के लिए रणनीति की जाएगी। उक्त संबंध में मिडिया प्रभारी देव कुमार साव ने बताया की उपायुक्त महोदय एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी को राष्ट्रीय व्यापी हड़ताल की अग्रिम सूचना एवं मांग पत्र सोपा जाएगा। मुख्य मांग डीलरो का कमीशन ₹3 करने हेतु, अनुकंपा के नए नीति के खिलाप विरोध एवम अनुकंपा के नियम को पूर्व की भांति किया जाए। सीएमआर जुट बोरा जो कोरोना काल में जमा किया गया था उसका पेमेंट भुगतान किया जाए ।कोरोना काल के समय खदान वितरण का बकाया कमीशन 12 महीना का भुगतान अभिलंब किया जाए एवं अन्य मुद्दों के लेकर ज्ञापन दिया जाएगा।
आज की बैठक में जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया ,सचिव अनिल कुमार गुप्ता ,मीडिया प्रभारी देव कुमार साव, प्रदेश कार्य समिति नरेश कुमार जैन ,जयदेव दास, तेजौअल अंसारी ,सरफुद्दीन अंसारी ,बाबू मनीष सिंह ,ललित पंडित ,कार्तिक दत्ता ,महेंद्र यादव ,कृष्णा मुर्मू ,पांडव यादव ,शंभू रविदास, विनय भगत ,अनिल साहू, सचिन सेन ,सोनू झा ,सुभाष मरांडी ,नजरुल अंसारी ,युसूफ अंसारी आदि अनेक डीलर उपस्थित थे।