जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज व विभिन्न राजनीतिक दलों की उपस्थिति में ईवीएम वेयर हाउस खोला गया
आज दिनांक 11.04.2023 को हैदराबाद से जामताड़ा लाए गए ईसीआईएल मेक एम3 वीवीपैट मशीन को समाहरणालय जामताड़ा के प्रथम तल पर अवस्थित ईवीएम वेयर हाउस में रखने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) एवं जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सहित जिला स्तरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में खोला गया।
इस संबंध में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री आकांक्षा कुमारी ने बताया कि हैदराबाद से ईसीआईएल मेक एम3 कुल 978 वीवीपैट मशीन जामताड़ा लाया गया। जिसे सुरक्षित ईवीएम वेयर हाउस में रखने हेतु आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के उपस्थिति में खोला गया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि यथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कशिस्ट), झारखंड मुक्ति मोर्चा, जनता दल यूनाइटेड एवं राष्ट्रीय जनता दल के अलावा अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री आकांक्षा कुमारी, कार्यालय कर्मी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।