राष्ट्र संवाद के पत्रकार निजाम खान मरीज बनकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का किया रियलिटी चेक, जामताड़ा में स्वास्थ्य व्यवस्था साबित हुआ फिसड्डी
रिपोर्ट:निजाम खान
जामताड़ा: झारखंड का जामताड़ा जिला आज से नहीं बल्कि यूं कहे जबसे यह भगवान/अल्लाह का दिया हुआ जिला है।जबसे मानव बसने लगे।तभी से लेकर आज तक स्वास्थ्य के क्षेत्र में जामताड़ा जिला पर जो कलंक लगा है व आज तक मिटने का नाम नहीं ले रहा है। यही कारण है कि लोग यहां के स्वास्थ्य व्यवस्था पर भरोसा नहीं करते हैं। छोटी-मोटी इलाज के लिए लोग पश्चिम बंगाल जाते हैं।जिला में तो कितने स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हुआ।कितने स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हो भी रहा है। लेकिन अफसोस स्वास्थ्य केंद्र में जो मुलभूत सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध होना चाहिए व सुविधाएं आज भी कोसों दूर है।ऐसे में सवाल उठना तो लाजमी है कि नये-नये स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हो रहा है लेकिन जो मरीजों के लिए मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए व सुविधाएं उपलब्ध नहीं होना नये-नये स्वास्थ्य केंद्र का बिल्डिंग बनने के आड़ में क्या कुछ ओर ही खेल हो रहा है?आपको बता दें आज राष्ट्र संवाद के पत्रकार निजाम खान ने जामताड़ा जिला के कुंडहित प्रखंड अंतर्गत बनकाठी पंचायत के भेलाडीह स्थित आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का मरीज बनकर जायजा लिया तो जो बातें सामने निकलकर आई व हैरान कर देने वाली बाते निकलकर आई। राष्ट्र संवाद के पत्रकार निजाम खान ने अपना परिचय पत्रकार के रूप में न देते हुए मरीज के रूप में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में प्रवेश किया।जहां पत्रकार ने छोटे बच्चे के शौच संबंधित तथा खांसी सहित अन्य बिमारियों का दवाई लेना चाहा तो कुर्सी पर बैठे शख्स ने कहा छोटे बच्चे का कोई दवाई नहीं है।अपना परिचय हेल्थ वर्कर के रूप में दिया।कहा हम नये आए हैं। गौरतलब है कि एक तो डॉक्टर की कमी है। वहीं दूसरी ओर दवाई उपलब्ध नहीं रहना सिर्फ़ और सिर्फ़ स्वास्थ्य के नाम पर बड़े-बड़े बिल्डिंग बनते रहना कहीं ना कहीं ओर इंगित करता है।