नतुनडीह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में दिखी रिकॉर्ड तोड़ भीड़: पंकज झा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में कुर्सियां खाली रहने के मामले को कांग्रेस नेता पंकज झा बताया गलत
निजाम खान के साथ राष्ट्र संवाद पर पढ़े स्पेशल रिपोर्ट
जामताड़ा: नाला विधानसभा से कांग्रेस के वरिष्ठ व कद्दावर नेता पंकज झा ने आजसू पार्टी के महासचिव माधव चंद्र महतो तथा भाजपा नेत्री विथिका झा पर पलटवार किया है।आपको बता दें बीते दिनों नाला प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नतुनडीह में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।जिसमें विपक्ष से भाजपा नेत्री विथिका तथा आजसू नेता माधव चंद्र महतो ने कहा था कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में स्कूली बच्चों तथा जलसहिया व स्वास्थ्य सहिया को ले जाकर भीड़ जुटाने का नाकाम प्रयास किया गया।लेकिन भीड़ नहीं जुटी। वीथिका झा ने कही थी कि कुर्सियां खाली देखने को मिली।इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता पंकज झा ने कहा कि आज तक इस तरह का भाजपा में कभी भीड़ नहीं हुई। रिकॉर्ड तोड़ भीड़ हुई थी। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी आए थे लेकिन नाम मात्र भीड़ जूटी थी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चहुंमुखी विकास से विपक्ष घबरा गई है। कुर्सियां खाली रहने का वीडियो को भी खारिज किया।कहा ऐसा भीड़ भाजपा वालों ने कभी नहीं देखा है। वहीं स्कूली बच्चों के मामले में कहा सरकार स्कूली बच्चियों को सावित्री बाई फुले योजना दे रही है। स्कूली बच्चों को पूर्व की रघुवर सरकार साइकिल के लिए मात्र पैंतीस सौ रुपए देती थी। लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार ने पैंतीस सौ की जगह पैंतालीस सौ रुपए दे रही है। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों/बच्चियां सरकार की योजनाओं से गद-गद दिखे।जिसको देखकर विपक्ष के लोग पचा नहीं पा रहे हैं।