मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा अध्यक्ष पहले जनता को सुखाड़ का साढ़े तीन हजार रुपए तो दे दीजिए उसके बाद अबुवा आवास के लिए झूठ-मूठ का ढिंढोरा पीटे: आजसू महासचिव माधव
स्कूली बच्चों तथा जलसहिया व स्वास्थ्य सहिया को ले जाकर भीड़ जुटाने के लिए सरकारी तंत्र का हुआ दुरुपयोग,जनता नहीं करेगी माफ: माधव
जिन स्कूली बच्चों के हाथ में कलम-खाता-किताब होने चाहिए वैसे बच्चों के हाथों में मुख्यमंत्री के गुणगान के लिए तख्तियां थमाकर किया गया क्रुर मजाक: माधव
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो पर आजसू महासचिव माधव चंद्र महतो ने किया पलटवार
निजाम खान के साथ पढ़े स्पेशल रिपोर्ट
जामताड़ा: आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह नाला विधानसभा के कद्दावर ,जुझारू ,कर्मठ ,शिक्षाविद नेता माधव चंद्र महतो ने सुबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड विधानसभा अध्यक्ष सह नाला के विधायक रविंद्र नाथ महतो पर पलटवार किया है।आपको बता दें बीते बुधवार को नाला प्रखंड के नतुनडीह स्थित मैदान पर आपकी सरकार आपकी योजना आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। आजसू नेता माधव ने कहा कि हेमंत सरकार फिर एक बार जनता को बरगलाने में लगे हैं।कहा जनता जागरूक हो चूकी है।अब जनता इनके बहकावे में नहीं आनेवाली हैं।कहा जनता पूरी तरह से नाला के नतुनडीह में हेमंत सरकार को नकार दिया है।कहा भीड़ जुटाने के लिए सरकारी तंत्र का दुरूपयोग किया गया।स्कूली बच्चे/बच्चियों को, जलसहिया, स्वास्थ्य सहिया को बुलाकर भीड़ दिखाने का प्रयास किया गया।कहा हद तो तब हो गया कि स्कूली बच्चों को बिन खाए-पिए लगभग पांच-छः घंटा कार्यक्रम में रखा गया उसके बाद स्कूली बच्चों को खाली पेट बिन खिलाएं-पिलाएं घर भेज दिया गया।जिन स्कूली बच्चों के हाथ में कलम-खाता-किताब होनी चाहिए वैसे स्कूली बच्चों के हाथ में मुख्यमंत्री का गुणगान के लिए हाथों में तख्तियां थमा दिया गया।इससे बड़ा क्रुर मजाक क्या हो सकता है?इसके बावजूद भी कुर्सियां खाली रही।कहा सरकार अबुआ आवास को लेकर खुब ढिंढोरा पीट रही है और विधानसभा अध्यक्ष शौचालय को लेकर ढिंढोरा पीट रहे हैं।कहा जाता है न पेड़ में कटहल होट में तेल जैसी बात हो गई।कहा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहले तो लोगों के साढ़े तीन हजार रुपए सुखाड़ को लेकर जो जनता से एक क्रुर मजाक किया गया था व भी न दे पाया।कहा सरकार दावा करती है कि हमारी सरकार गांव से चलेगी तो उसी गांव में जमीनी स्तर में जाएंगे तो पता चल जाएगा कितने लोगों को सुखाड़ का पैसा मिला है।कहा जहां तक सरकार अबुआ आवास की बात कर रही व भी एक जनता के साथ क्रुर मजाक करने जा रही है, सरकार के चार साल बीतने को है और लोलीपॉप देने की बात कर रही है सरकार।कहा हेमंत सोरेन की सरकार ने चुनाव के समय जनता को लुभाने के लिए अपने मेनिफेस्टो में कहा था कि तीन लाख का आवास देंगें,जिसमें बिजली,पानी, शौचालय की व्यवस्था होगी।अभी तक न तो किसी को इस तरह का मकान सरकार ने दिया और न ही ये सरकार देने वाली है।कहा अगर जामताड़ा जिला की बात की जाए तो जिला में 53 पंचायत है। प्रत्येक पंचायत के शिविर में कहीं हजार,कहीं छ: सौ तो कहीं हजार पार लोग अबुवा आवास के लिए आवेदन दे रहे हैं।कहा ऐसे में पूरे जामताड़ा जिला में मात्र एक हजार अबुआ आवास का युनिट है जो कि हाथी के मुंह में जीरा बराबर जैसी बात है।कहा जनता जागरूक हो चूकी है कितनों वोट खरीदने का प्रयास करले इस बार झारखंड में एनडीए की सरकार ही बनेगी और नाला की जनता अपना विधायक एनडीए को ही चुनेगी और केंद्र में तय है मोदी जी की सरकार बनेगी।कहा विधायक रविंद्र नाथ महतो जी आप यह मत सोचें कि मैं अस्पताल, कोल्ड स्टोरेज देकर बहुत बड़ा विकास कर रहे हैं।कहा अभी तक सरकार न तो उप-स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए उचित व्यवस्था कर पायी है और पीएचसी एवं सीएचसी की बात करना तो बेकार है।अभी तक न तो सरकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक दे पायी है और न ही इलाज के लिए उचित व्यवस्था हो पाया है।कहा विधायक जहां तक कोल्ड स्टोरेज को लेकर खुब पीठ थपथपा रहे हैं और मुख्यमंत्री कहते हैं किसानों के लिए बहुत चिंता करती है सरकार तो अजय बराज नहर में अभी तक किसानों को पानी क्यों नहीं दे पाया है।पहले किसानों का फसल तो उग जाने की व्यवस्था हो जाए तब किसान अपने फसल को कोल्ड स्टोरेज में रखने की सोचेगा।कहा जहां तक विधायक कहते हैं कि मैंने नाला विधानसभा में सड़कों का जाल बिछा दिया है सभी सड़कों में निम्न गुणवत्ता के पदार्थ का प्रयोग हुआ है।कहा इन सब की गुणवत्ता की बात की जाए तो इस विकास के आड़ में क्या चल रहा है सब पता चल जाएगा।नाला विधानसभा के जनता को बरगलाने की नाकाम कोशिश की जा रही है लेकिन नाला विधानसभा की जनता जागरूक है ।चिंता न करें नाला विधानसभा में इस बार एनडीए के झोली में जनता विधायक देगी।