उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने आज अधिकारियों के साथ आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की हुई समीक्षा; कुल 41773 आवेदन प्राप्त हुए, 11586 का हुआ निष्पादन
अबुआ आवास योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का सत्यापन शुरू करें – उपायुक्त
आवेदन लंबित नहीं होने चाहिए, जल्द करें निपटारा – उपायुक्त
आज दिनांक 01.12.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में जिले के सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविरों में प्राप्त आवेदनों के अद्यतन प्रगति एवं निष्पादन हेतु समीक्षा किया गया।
समीक्षा के दौरान बताया गया दिनांक 24 नवंबर 2023 से शुरू सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आज तक में कुल 41773 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमे से 11586 का निष्पादन किया गया, 513 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं जबकि 191 आवेदनों को कतिपय कारणों से अस्वीकृत किया गया है एवं 29483 आवेदन लंबित हैं।
*लंबित आवेदनों का जल्द करें निपटारा*
उपायुक्त ने समीक्षा क्रम में पाया कि अबुआ आवास योजना के तहत कुल 19839 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिस पर उपायुक्त ने आवेदनों सत्यापन का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। वहीं बताया गया की शिविर में मनरेगा के तहत नए कार्य हेतु कुल 2315 आवेदन आए जिसमे से 1745 आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है जबकि 533 लंबित हैं, जिसे जल्द निष्पादन हेतु उचित दिशा निर्देश दिया गया। वहीं जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, कंबल वितरण जाति, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड में संशोधन, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, धोती साड़ी लूंगी वितरण, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, लगान रसीद, सर्वजन पेंशन योजना सहित सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में प्राप्त आवेदनो की समीक्षा करते हुए लंबित आवेदनों का जल्द से जल्द निपटारा करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
वहीं इस दौरान उन्होंने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर अन्य बिंदुओं पर आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार,जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश मंडल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री दीपक राम सहित अन्य जिला एवं प्रखंड स्तरीय संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।