जामताड़ा: इन दिनों दिल को झकझोर कर देने वाली खबर सामने आई है कि जामताड़ा जिला के फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खामारबाद गांव की बिजोली दासी को अपना सिर छुपाने के लिए घर नहीं है।एक छोटा सा घर है मिट्टी का उसमें घर का सामान रहता है।उक्त बातें आजसू के केंद्रीय सचिव सह संथाल परगना प्रभारी तथा नाला विधानसभा से कद्दावर , शिक्षाविद ,जुझारू ,कर्मठ नेता माधव चंद्र महतो बताते हुए कहा कि बिजोली दासी को अब तक घर मुहैया नहीं होना कहीं ना कहीं प्रशासन के साथ-साथ सरकार में बैठे लोगों की जवाबदेही।श्री महतो ने कहा कि बिजोली दासी कई बार आवेदन दे चुकी है । सरकार आपके द्वार कार्यक्रम,पंचायत से लेकर प्रखंड प्रशासन तक का दरवाजा खटखटा चुकी है ।लेकिन उनका आज तक कुछ नहीं हुआ। श्री महतो ने कहा कि हेमंत सरकार और उनके सरकार में बैठे लोग सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का खुब ढिंढोरा पीटते हैं।श्री महतो ने नाला के स्थानीय विधायक सह झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो को भी घेरते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष कहते कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों के आवेदन रजिस्टर होते हैं।तो कहा गया बिजोली दासी का आवेदन। झारखंड सरकार का तीसरा फेज सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चल रहा है। इसके बावजूद आजतक बिजोली दासी को घर नसीब नहीं होना सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को मुंह चिढ़ाने जैसी बात हो गयी।कहा कि यह एक तरफ से कहा जाए तो सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का भी पोल खोला है।कहा कि उनका तीनों बेटा अपना रोजी-रोटी चलाने के लिए बाहर में ठेला लगाते हैं ।वे विधवा महिला है।वहीं बिजोली दासी घर में अकेली रहती है। हद तो तब हो गई कि जब पता चला कि बिजोली दासी सोने के लिए दूसरे के घर जाती है। बिजोली दासी को शीघ्र ही अंबेडकर आवास का लाभ दिया जाना चाहिए।श्री महतो ने जामताड़ा उपायुक्त से मांग करते हुए मामले को संज्ञान में लेने की अपील की है।