सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ज्ञापन सौंपा
आज दिनांक 30/11/23 को (देवघर पंचायत मंडप) MGM NH-33 , जमशेदपुर में बिरसा मुंडा खेल एवं सामाजिक विकास संस्थान की ओर से
NH:-33 देवघर पंचायत भवन से केन्दडीह होते हुए ईदलबेडा आर वी एस इंजीनियरिंग कॉलेज तक लगभग 2.7 km सड़क मरम्मत तथा पहुंच सड़क के निर्माण के सम्बन्ध में एवं देवघर पंचायत भवन में पशु चिकित्सक वहाल करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।
पूर्व में इस सड़क समस्या को लेकर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में देवघर पंचायत मंडप में 17-10-22 को जिसका ack no-6/58/1212/680160 है एवं पशु चिकित्सक के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम देवघर पंचायत मंडप में 22-12-21 एवं 17-10-22 को जन समस्या का समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा गया था. लेकिन उक्त समस्या का दो वर्ष बाद भी कोई हल नहीं निकला। इस बात को लेकर गांव वासियों में काफी नाराजगी है और इसीलिए बिरसा मुंडा खेल एवं सामाजिक विकास संस्थान की ओर से यह ज्ञापन सौंपा गया है।