मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में महाप्रबंधक दक्षिण-पूर्व रेलवे, कोलकाता श्री अनिल कुमार मिश्रा, डीआरएम रांची रेल मंडल श्री जसमीत सिंह बिंद्रा एवं सीनियर डीसीएम श्री निशांत कुमार ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को इन्होंने संयुक्त रूप से झारखंड में रेलवे विकास हेतु किए जा रहे कार्यों एवं गतिविधियों से अवगत कराया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्रीमती वंदना दादेल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे उपस्थित थे।