बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह के ए ब्लॉक में गुमटी में आग लग गई है. यह गुमटी इब्राहिम होटल के पास है. घटना की जानकारी मिलने पर टाटा स्टील का दमकल मौके पर पहुंचा और लगभग घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. अभी यह नहीं पता चल पाया है कि आग कैसे लगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस आग से गुमटी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. रविवार की देर रात की घटना है हैदर ने बताया कि लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है।