श्री जगन्नाथ महाप्रभु सेवा समिति खासमहल में पतित पावन प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 25 नवंबर से 27 नवंबर तक आयोजित।
______________________________
श्री जगन्नाथ महाप्रभु सेवा समिति खासमहल और कृष्ण कला एवं शिक्षण संस्थान नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में पतित पावन प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 25 नवंबर से 27 नवंबर तक आयोजित की जा रही है । आज के संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के डॉक्टर सनातन दीप, संगीत कला केंद्र की कत्थक नृत्यांगना रीसिता राय और बांसुरी वादक अशोक दास जी की प्रस्तुति रही। यह कार्यक्रम एन टी पी सी नई दिल्ली और कृष्ण कला एवं शिक्षण संस्थान नई दिल्ली के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति रहेगी। समारोह के पश्चात भोग वितरण की व्यवस्था भी की गई है।