आनंद मार्ग के सुनील आनंद के सुपुत्र जयेश ने कैंसर पीड़ित के लिए चौथी बार सिंगल डोनर प्लेटलेट्स डोनेट किया
__________________________________________________________
जमशेदपुर 23 नवंबर 2023
जमशेदपुर ब्लड बैंक में सिंगल डोनर प्लेटलेट की आवश्यकता होने पर आनंद मार्ग के सुनील आनंद के आनंद मार्गी सुपुत्र जयेश ने चौथी बार कैंसर पीड़ित के स्वास्थ्य लाभ के लिए सिंगल डोनर प्लेटलेट्स डोनेट किया , सुपुत्र जयेश कुमार का 15वां रक्तदान एवं एसडीपी दान
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के प्रयास से सिंगल डोनर प्लेटलेट्स(SDP ) जरूरत की खबर व्हाट्सएप के माध्यम से आनंद मार्ग संस्था से जुड़े रक्त वीरों के बीच एसडीपी देने की अपील की गई थी,एसडीपी देने के पहले एसडीपी दाता को अपना पूरा चेकअप करवाना पड़ता है एवं कम से कम डेढ़ लाख से ज्यादा प्लेटलेट्स काउंट होना चाहिए तभी कोई भी व्यक्ति प्लेटलेट्स दे पाएगा.
सब पास होकर कैंसर पीड़ित मरीज की जान बचाने के लिए आगे आए , डोनेट करने की प्रक्रिया जांच एवं डोनेशन मिलाकर 1घंटा लगता है), जमशेदपुर ब्लड बैंक के जनरल मैनेजर संजय चौधरी , ब्लड बैंक की डॉक्टर एल बी सिंह एवं आनंद मार्ग के सुनील आनंद ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.