सी.जी.पी.सी भवन के निर्माण में काले ने भी लिया हिस्सा
*काले ने कहा कि वे भाग्यशाली हैं की इस नेक कार्य के लिए कार-सेवा करने का मौक़ा मिला।*
सीजीपीसी द्वारा किए जा रहे स्वास्थ और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रयास की प्रशंसा करते हुए समाजसेवी एवं पूर्व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने इस पुनीत कार्य में कार-सेवा कर अपने आप को भाग्यशाली बताया।
अमरप्रीत सिंह काले ने स्वयं सर पर ढलाई सामग्री ढोकर कार-सेवा कर ज़रूरतमंदों के कल्याण के लिये किए जा रहे इस महान कार्य का हिस्सा बने।
बुधवार को इस सराहनीय कार्य पर अपनी बात कहते हुए अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि भगवान सिंह एवं उनकी टीम की अगुवाई में सीजीपीसी काफी अच्छा कार्य कर रही है। शिक्षा और अच्छे स्वास्थ से समाज की सशक्त होता है और यह सुविधा देकर सीजीपीसी बहुत नेक कार्य कर रही है ।