राष्ट्र संवाद बीते कल अवैध शराब को लेकर किया था खबरें प्रकाशित
भाजपा नेत्री विथिका झा ने बागडेहरी पुलिस के कार्रवाई को बतायी थाना प्रभारी का बना बनाया हुआ प्लान
वीथिका झा ने कही बागडेहरी थाना होकर रोजाना गाड़ी से लकड़ी की तस्करी,थाना क्षेत्र के चंद्रवाद, बिक्रमपुर, मुड़ाबेड़िया होते हुए हो रही है कोयले की तस्करी
वीथिका झा एसपी से बागडेहरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह को निलंबित करने की की मांग
राष्ट्र संवाद पर निजाम खान के साथ पढ़े स्पेशल रिपोर्ट
जामताड़ा: राष्ट्र संवाद के विश्वशनीयता पर फिर लगी मुहर। राष्ट्र संवाद के खबर का असर देखने को मिला।बीते कल राष्ट्र संवाद ने जामताड़ा जिला के बागडेहरी थाना क्षेत्र के मुड़ाबेड़िया में अवैध शराब कारोबार को लेकर प्रमुखता से खबरें प्रकाशित किया था।जिसमें राष्ट्र संवाद ने सुत्र के हवाले से कहा था कि मुड़ाबेड़िया से रोजाना हजारों लीटर अवैध महुआ शराब को पश्चिम बंगाल में खपाया जाता है। सुत्र के मुताबिक यह भी बताया गया था कि बागडेहरी पुलिस वरीय पदाधिकारी के दबाव में कभी कभार कार्रवाई तो करती है,पर कार्रवाई के नाम पर लीपा पोती हो जाती है।कम मात्रा में कभी कभार अवैध शराब को दिखाया जाता है।ताकी केस हल्का हो। सुत्र के मुताबिक बागडेहरी पुलिस द्वारा यह भी बताया जाता है कि अवैध शराब संचालित करने वाले व्यक्ति के बारे में पता की जा रही है।यानी जैसे कि पुलिस कुछ पता ही नहीं। गौरतलब है कि ऐसे मामले में बागडेहरी पुलिस स्वयं पर सवालिया निशान खड़ी कर रही है।क्या सूचना तंत्र मजबूत नहीं है या पूरा मामला स्क्रिप्टेड होता है?अंधेर नगरी चौपट राजा…..जैसी मुहावरे कहने से इंकार नहीं किया जा सकता है। बहरहाल जो भी हो जामताड़ा एसपी अनीमेश नैथानी अवैध कारोबार पर लगातार सख्ती बरत रहे हैं।जिसका ताजा उदाहरण आज जिले के बागडेहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़ाबेड़िया में बागडेहरी पुलिस को अवैध शराब कारोबारीयों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एसपी के निर्देश पर बागडेहरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब भट्टी को नष्ट किया। थाना प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि मुड़ाबेड़िया के पाचु गोप,नाटावर मुंशी,अजय गोप,मोसान बाउरी,पलाश गोप, गांधी गोप,मनोज साहा की अवैध शराब भट्टी में संलिप्तता पाई गयी हैं। उक्त मामले पर अग्रिम कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग को लिखा गया है।वहीं अवैध शराब बरामदगी हुई है या नहीं?इस संबंध में थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह से पुछे जाने पर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
भाजपा नेत्री विथिका झा ने बागडेहरी पुलिस के कार्रवाई पर खड़ा किया सवाल: भाजपा नेत्री विथिका झा ने कहा कि बागडेहरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह का यह कार्रवाई स्क्रिप्टेड है बना बनाया हुआ कार्रवाई है।नाम मात्र की कार्रवाई होती है।फिर जस का तस चलता रहता है।इससे बागडेहरी थाना प्रभारी की अच्छी खासी पोकेट की भरपाई होती है।बाकी होने का कुछ भी नहीं होता है।कही अभी भी अवैध कोयला का तस्करी चरम पर है। वीथिका झा ने कही कि बागडेहरी थाना क्षेत्र के चंद्रवाद, बिक्रमपुर मुड़ाबेड़िया होते हुए अवैध कोयले की तस्करी होती है। रोजाना सैकड़ों की संख्या में भैंसा गाड़ी तथा सैकड़ों की संख्या में बाइक से अवैध कोयले की तस्करी होती है।कही कि यही नहीं रोजाना बागडेहरी थाना होते हुए शाम के पांच बजे से रात्रि के बारह बजे तक गाड़ी से लकड़ी की तस्करी होती है।कही कि एसपी को ऐसे थाना प्रभारी को अविलंब सस्पेंड करनी की आवश्यकता है।ऐसा थाना प्रभारी पुलिस विभाग को कलंकित करने का काम कर रहा है। गौरतलब है कि भाजपा नेत्री विथिका झा लगातार बागडेहरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह को एसपी से सस्पेंड करने की मांग कर रही है।अब देखना दिलचस्प रहेगा कि भाजपा नेत्री के मांग पर थाना प्रभारी सस्पेंड होते हैं या नहीं?