आंदोलन के मूड में आ चुकी है कांग्रेस तर समिति की बैठक में रूपरेखा तय
जामताड़ा जिला कांग्रेस कमेटी की पहली बैठक जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को परिसदन भवन में आयोजित की गई। जिसमें जिला प्रभारी सह प्रदेश महासचिव मदन महतो, विधानसभा प्रभारी शमशेर आलम शामिल हुए। बता दें कि एक दिन पूर्व रविवार को जिला कमेटी की घोषणा की गई थी और सोमवार को पहली बैठक आयोजित की गई। जिसमें राहुल गांधी के खिलाफ षड्यंत्र के तहत संसद से उनकी सदस्यता समाप्त करवाने का आरोप भाजपा एवं पीएम मोदी पर लगाया गया। इसके विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन करने की रूपरेखा तय की गई। मालूम हो कि कांग्रेस की ओर से सत्याग्रह आंदोलन के बाद चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में नुक्कड़ सभा, कार्यकर्ता सम्मेलन, जिला स्तरीय घेराव, मशाल जुलूस कार्यक्रम सहित कई चरणों में आंदोलन किया जाना है। जिसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। प्रखंडवार जिला कमेटी के सदस्यों को प्रभारी बनाया गया है। जिनके नेतृत्व में कार्यक्रम चलाया जाएगा। वही जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि अब सोचने का समय समाप्त हो गया है और कांग्रेस अटैक के मूड में आ चुकी है। जबकि जिला प्रभारी मदन महतो ने कहा कि जामताड़ा में एक मजबूत टीम तैयार हुई है और पूरी उम्मीद है एक बड़ा आंदोलन जामताड़ा से खड़ा होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव शमशेर आलम नंदकिशोर सिंह विजय दुबे अजीत दुबे पंकज झा गणेश मित्रा समर मांझी असलम अंसारी तारकेश्वर सिंह रफीक अनवर तनवीर अनवर विमल कुमार भैया सफा अंसारी सुबोध ओझा नरेश मोहन शाह विद्याधर दलाल उपस्थित थे।