उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आहूत समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग का मासिक समीक्षात्मक बैठक संपन्न
शत प्रतिशत लाभुकों को योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें, जो भी लक्ष्य मिले हैं, उसे ससमय प्राप्त करें, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी – उप विकास आयुक्त
आज दिनांक 16.11.2023 को उप विकास आयुक्त जामताड़ा श्री अनिलसन लकड़ा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला समाज कल्याण विभाग/ सामाजिक सुरक्षा विभाग का समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका सहिया के रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया, केंद्रों में मूल भूत सुविधा, मानदेय भुगतान, पूरक पोषाहार योजना, पोषण ट्रैकर एप पर एंट्री, आंगनबाड़ी केंद्रों में एलपीजी कनेक्शन की प्रक्रिया, सहित क्रियान्वित कार्यों/योजनाओं के अद्यतन प्रगति की समीक्षा सहित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा ने कहा विभाग द्वारा जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही है, उन सभी में लक्षित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत उपलब्धि को प्राप्त करें। वहीं उन्होंने जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं सुदृढ़ रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कई योजनाओं में अपेक्षित प्रगति नहीं रहने पर संबंधित पदाधिकारी को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जल्द से जल्द स्थिति में सुधार लाएं।
इसके अलावा बैठक के दौरान उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया की इस चालू वित्तीय वर्ष के कुल लक्ष्य 214 के विरुद्ध 174 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं एवं अवशेष लक्ष्य 40 हैं। उप विकास आयुक्त ने शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति एवं योग्य लाभुकों को लाभ देने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के समीक्षा के दौरान बताया गया कि इस योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य 30000 के विरुद्ध स्वीकृति हेतु कार्यालय में कुल 18580 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने उक्त सभी आवेदन के भुगतान एवं स्वीकृति को लेकर जानकारी ली एवं शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा पोषण ट्रैकर एप के अनुसार पूरक पोषाहार प्राप्त करने वाले लाभुकों में गर्भवती महिला, धात्री महिला, विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों आदि की समीक्षा की गई एवं शत प्रतिशत प्रविष्टि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों में सेविका सहायिका के रिक्त पदों को लेकर जानकारी ली। वहीं जिन आंगनवाड़ी केंद्रों में एलपीजी कनेक्शन अब तक नहीं लगा है, जिसे उप विकास आयुक्त ने जल्द से जल्द लगाने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय भुगतान को लेकर भी जानकारी ली एवं ससमय भुगतान हेतु निर्देश दिया।
*सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशनधारियों को समय पर पेंशन राशि का भुगतान करें*
उप विकास आयुक्त ने इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा के तहत विभिन्न पेंशन योजना की समीक्षा कर पेंशनधारियों को पेंशन राशि आदि के भुगतान की समीक्षा किया गया। इसके अलावा उन्होंने सभी प्रखंडों में पेंशनधारियों के वार्षिक सत्यापन कार्य को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान की समीक्षा की। जिसमे बताया गया कि कुल 103260 लाभुक हैं। उप विकास आयुक्त ने कहा कि लाभुकों का अच्छे से सत्यापन हेतु कार्य करें, अयोग्य लोग को पेंशन का लाभ न मिले, उनके स्थान पर योग्य लोगों को चिन्हित कर उन्हें लाभ दिलाएं। इसके अलावा उन्होंने पोर्टल पर अंकित कुल लाभुकों में से लाभुकों के आधार गैप को लेकर जानकारी ली एवं इस संबंध में आवश्यक सुधार को लेकर निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त ने सर्वजन पेंशन योजना का वृहत रूप से प्रचार प्रसार करने एवं योजना के तहत योग्य लाभुकों को इससे जोड़ने का निर्देश दिया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति कलानाथ, संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका एवं अन्य उपस्थित रहे।