अपनों के बीच अपनों के हाथ सम्मानित हुए राष्ट्र संवाद के संपादक देवानंद सिंह
राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर सेंटर फॉर एक्सीलेंस सभागार में प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया बतौर मुख्य अतिथि एसएसपी किशोर कौशल ने कहा सूचना क्रांति के इस दौर में पत्रकारिता और पत्रकार के साथ कई चुनौतियां सामने आकर खड़ी है पत्रकार समाज का आईना होता है
पिछले कुछ दिनों में हर क्षेत्र में गिरावट आई है पत्रकारिता भी इससे अछूता नहीं है वरीय पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी ताकत का अंदाजा इसी से लगता है कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के माननीय न्यायाधीश को भी प्रेस के सामने यह कहना पड़ा की मेरी बात कोई नहीं सुन रहा है आप इसे उठाएं यही ताकत आपकी है और इसे बरकरार रखना आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती भी है उन्होंने इशारों में यह भी कहा कि किसी के हाथ में मोबाइल हो जाने से वह पत्रकार नहीं बन जाता है जो हकीकत में पत्रकारिता कर रहे हैं उनके लिए और देश के लिए यह चुनौती है हमें उम्मीद है आने वाले दिनों में इस पर कुछ नियम बनेंगे क्योंकि मैं भी पत्रकार रहा हूं इसलिए पत्रकारिता के दर्द को भी समझता हूं
विचार गोष्ठी को उदित वाणी के संपादक राधेश्याम अग्रवाल चमकता आईना के संपादक जयप्रकाश राय प्रभात खबर के संपादक संजय मिश्र दैनिक भास्कर के संपादक संजय पांडे न्यू इस्पात मेल के संपादक बृजभूषण सिंह ने संबोधित करते हुए अपनी बातों को रखा
कार्यक्रम के दौरान उदित वाणी के संपादक राधेश्याम अग्रवाल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया
विचार गोष्ठी के अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष पुतुल सिंह धन्यवाद ज्ञापन क्लब के महासचिव अंजनी पांडे और संचालन अंतरा बोस ने किया
जमशेदपुर: राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी के दौरान एसएसपी जमशेदपुर किशोर कौशल, दैनिक भास्कर के संपादक संजय पांडे, प्रभात खबर के संपादक संजय मिश्रा ,चमकता आईना के संपादक जयप्रकाश राय ,न्यू इस्पात मेल के संपादक बृजभूषण सिंह ,उदित वाणी के संपादक राधेश्याम अग्रवाल एवं पत्रकार साथियों की मौजूदगी में प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष पुतुल सिंह ने राष्ट्र संवाद के संपादक देवानंद सिंह ,अन्नी अमृता, आनंद कुमार, विनय पूर्ति ,गंगाधर नंदा को सम्मानित किया। मौके पर राष्ट्र संवाद के संपादक देवानंद सिंह ने कहा कि अपनों के बीच अपनों के हाथ सम्मानित होने का सौभाग्य मिला जो काफी सुखद अनुभव हो रहा है। राष्ट्र संवाद के संपादक ने आयोजक मंडली को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। कहा राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर प्रेस के साथियों को सम्मान दिलाना प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर का यह पहल काफी सराहनीय पहल है।