न्यू ग्रीन सिटी बालिगुमा मानगो जमशेदपुर के श्री श्री शिव पंचायेतन पूजा समिति के अध्यक्ष निर्मल सिंह, सचिव नीलकमल,कोषाध्यक्ष शिवकुमार, सुभाष सिंहउपाध्यक्ष, सह- सचिव एवं त्तीस(30) सदस्यीय समिति के द्वारा महापर्व छठ पूजा हेतु न्यू ग्रीन सिटी वालीगुमा मानगो में दिनांक 16-11-2023 के अपराह्न 12 बजे से लौकी, नारियल, सुप फलआदि पूजा सामग्री निशुल्क वितरण छठ व्रत धारियों को परिसर के समीप नवनिर्मित पुल के सामने समिति के सभी सदस्य के उपस्थिति में वितरण किया गया। इस कार्य के लिए उपस्थित सभी छठ व्रतधारीओं ने खूब प्रसंसा किया । श्री श्री शिव पंचायेतनत पूजा समिति के द्वारा यह पहला वर्ष और पहला कार्यक्रम था सभी को सूप फल प्रसाद लौकी चना दाल पूजा समान आदि का वितरण किया गया । काफी संख्या में व्रत धारी उपस्थित थे जो इस कार्य का प्रशंसा कर रहे थे।
🙏अध्यक्ष-श्री निर्मल सिंह
🙏 सचिव – श्री नीलकमल उपस्थित एवं सदस्यगण-रमेश गुप्ता, अरुण कुईला, दरोगा लाल, अरुण सिंह,अरविंद कुमार, विजय राम, मंटू भगत, लक्ष्मी सिंह, कंचन वाला रमेश प्रसाद, धनीराम शर्मा ,आरएन सिंह, रानी गुप्ता, विनय मिश्रा, सुभाष सिंह, सुप्रिया कुईला, नुतम सिंह, श्वेता कुमारी मिश्रा आदि उपस्थित थे।अन्य मंदिर कमेटी के सदस्य समिति के सदस्य गण कार्य सेवा में उपस्थित थे