जिला कृषि कर्यालय जामताड़ा की ओर से नाला प्रखण्ड अंतर्गत खैरा एवम एग्री स्मार्ट विलेज जगनाथपुर में नुक्कड़ नाटक कर जागरुकता अभियान चलाया गया। जिसमें केसीसी, कृषि ऋण माफी ,अनुदनित दर पर लैंप्स एवम पैक्स से बीज, आत्मा व उद्यान विभाग द्वारा चलाए जा रहें योजना की जानकारी दी गई। मौके बीटीएम सुजीत कु सिंह, बीआरपी वासुदेव गोराई सुभाष यादव इत्यादि उपस्थित थे।