उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार समिति की आहूत बैठक संपन्न
बैठक में वज्रपात, पानी में डूबने, सर्पदंश एवं सड़क दुर्घटना तथा मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना से संबंधित मामलों पर किया गया विमर्श*
संवेदनशीलता होकर कार्य करें अधिकारी, ताकि ससमय पर लोगों को योजना का लाभ मिल सके
आज दिनांक 28.10.2023 को कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार समिति की बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में बैठक में वज्रपात, पानी में डूबने, सर्पदंश एवं सड़क दुर्घटना तथा मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना से संबंधित मामलों पर समीक्षा एवं विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने वज्रपात से जुड़े 03 मामलों की समीक्षा करते हुए मृतक के आश्रितों को भुगतान हेतु प्रति लाभुक 4 लाख की दर से कुल 12 लाख रुपए मुआवजा भुगतान की स्वीकृति प्रदान किया गया।
*मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत लंबित लाभुकों को मुआवजा भुगतान हेतु किया गया विमर्श*
इसके अलावा बैठक में उपायुक्त को बताया गया कि मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत कैटेगरी ए में कुल 77008 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 3331 आवेदन रिजेक्ट हुए एवं 5057 आवेदन रिवर्ट हुए तथा कुल 56441 आवेदन स्वीकृत हुए हैं, इनमे से 56285 किसानों को राशि का भुगतान किया गया है एवं 12179 किसानों का भुगतान लंबित है। इसी प्रकार कैटेगरी बी में कुल 27555 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 4130 आवेदन रिजेक्ट हुए एवं 4292 आवेदन रिवर्ट हुए तथा कुल 11457 आवेदन स्वीकृत हुए हैं, इनमे से 11428 किसानों को राशि का भुगतान किया गया है एवं 7676 किसानों का भुगतान लंबित है। इसी तरह से कैटेगरी सी में कुल 1848 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 650 आवेदन रिजेक्ट हुए एवं 1186 आवेदन रिवर्ट हुए एवं 18 आवेदन लंबित हैं, इस कैटेगरी में कोई भी आवेदन स्वीकृत नही हुआ है।
उपायुक्त ने कहा कि सुखाड़ से प्रभावित जिले के किसानों को जो जीविकोपार्जन हेतु कृषि पर आश्रित हैं उन्हें इस योजना के तहत 3500 रुपए उनके बैंक अकाउंट में दिया जा रहा है। उपायुक्त ने जिन किसानों ने आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज यथा आधार कार्ड, बैंक पासबुक, अद्यतन लगान रसीद, वंशावली (जनप्रतिनिधि द्वारा सत्यापित), खतियान/पर्चा, राशन कार्ड की स्व हस्ताक्षरित प्रति, स्व घोषणा पत्र संलग्न की है एवं जिनका आवेदन प्रखंड से अग्रसारित होकर जिला मुख्यालय में आया है। इसका लाभ भूमिहीन किसानों को भी मिलेगा जो बटाई या लीज पर खेती कर रहे हैं।
उपायुक्त ने कहा लंबित आवेदनों का जल्द से जल्द निष्पादन करें, साथ ही रेंडेमली इसका जांच करें एवं शेष किसानों को फसल राहत योजना के तहत मुआवजा राशि का जल्द से जल्द से भुगतान करें एवं यह भी सुनिश्चित करें कि जिले का कोई भी योग्य किसान इस योजना के लाभ से वंचित न रहे। किसान सहायता राशि से किसान समय पर खाद बीज आदि कृषि सामग्री खरीद कर उसका सदुपयोग कर सकें।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास(भा.व.से.),अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री अभय परासर, जिला कृषि पदाधिकारी श्री लव कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री चंद्रजीत खलखो, एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।