उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में कृषि विभाग(कृषि/आत्मा/उद्यान), मत्स्य, पशुपालन,गव्य विकास, सहकारिता विभाग एवं भूमि संरक्षण विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आहूत संपन्न
बैठक में दिए गए कई अहम दिशा निर्देश
आज दिनांक 26.10.2023 को कृषि विभाग(कृषि/आत्मा/उद्यान), मत्स्य, पशुपालन,गव्य विकास,सहकारिता विभाग एवं भूमि संरक्षण विभाग की मासिक समीक्षा बैठक उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में आहूत किया गया।
बैठक में सुखाड़ की अद्यतन स्थिति, वर्षापात की स्थिति, एग्री स्मार्ट ग्राम योजना, खरीफ फसल आच्छादन एवं बीज वितरण, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, पीएम किसान, खरीफ बीज वितरण, रबी बीज वितरण, लाभुक कृषकों के भूमि अभिलेखों को पोर्टल पर अपलोड करने संबंधित अद्यतन स्थिति, उर्वरक की उपलब्धता, मत्स्य के अंतर्गत वेद व्यास आवास योजना, तालाब जलाशय, समेकित मत्स्य पालन एवं राजस्व वसूली तथा भूमि संरक्षण के अंतर्गत तालाब जीर्णोद्धार, परकोलेशन टैंक, डीप बोरिंग पशुपालन विभाग के अंतर्गत पशुधन योजना आदि की समीक्षा की गई।
*शेष बचे लाभुक कृषकों का ई केवाईसी जल्द करें पूर्ण*
बैठक में बताया गया कि झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के तहत ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त आवेदनों, ई केवाईसी आदि की समीक्षा की एवं संबंधित पदाधिकारी को शत प्रतिशत लाभुक किसानों को योजना के लाभ से आच्छादित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने पीएम किसान योजना अंतर्गत लाभुक कृषकों के ई केवाईसी हेतु निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक किए गए ई केवाईसी से अवगत हुए, उपायुक्त ने लंबित 20 प्रतिशत ई केवाईसी को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा उन्होंने लाभुक कृषकों के भूमि अभिलेख को पोर्टल पर अपलोड करने संबंधी अद्यतन स्थिति की जानकारी ली, बताया गया कि 103106 कृषकों, 87048 लैंड डाटा को अपलोड किया गया है, उपायुक्त ने शेष डाटा को भी अपलोड करने का निर्देश दिया।
*सामान्य से काफी काम हुआ है वर्षापात; उसी अनुरूप कृषि कार्य को दें बढ़ावा*
उपायुक्त ने बैठक के दौरान वर्षापात की स्थिति की जानकारी ली। बताया गया की जून से अक्टूबर तक में सामान्य वर्षा 1189.19 एमएम के स्थान पर वास्तविक वर्षापात 847.55 एमएम ही हुई है। कम वर्षा के कारण कृषि कार्य भी प्रभावित हुए हैं। खरीफ फसल (धान, मक्का, तिलहन, दलहन, मोटा अनाज) आच्छादन में भी जिले की स्थिति अच्छी नहीं रह पाई है। इसके लिए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को कम बारिश से होने वाले फसलों के उत्पादन पर जोर देने को कहा। उन्होंने कहा कि सुखाड़ राहत से संबंधित ग्राउंड ट्रूथिंग का कार्य करा लिया गया है। साथ ही कहा कि कैनाल के द्वारा पानी दिया जा रहा है लोगों को रबी की खेती हेतु प्रोत्साहित करें। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत लाभुकों को प्रशिक्षण देने का भी उन्होंने निर्देश दिया ताकि अच्छी तरह वो बागबानी का सके।
*ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी के माध्यम से रबी बीज का हो रहा है वितरण*
इसके अलावा उपायुक्त ने खरीफ बीज वितरण एवं रबी बीज वितरण की जानकारी ली। बताया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत 1000केजी सरसों मिनिकिट बीज (2 केजी/प्रति एकड़) वितरण हेतु मिले हैं, जिसे लाभुकों के बीच वितरण हेतु ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी के माध्यम से प्रत्येक प्रखंडों में किया जा रहा है।
*02 एग्री स्मार्ट का जिले में हुआ है चयन*
वहीं बैठक में बताया गया की एग्री स्मार्ट ग्राम योजना के तहत जिले के दो विधानसभाओं में एक एक एग्री स्मार्ट का चयन किया गया है, जिसमे नाला विधानसभा के जगन्नाथपुर एवं जामताड़ा विधानसभा के बोरवा शामिल हैं। इसमें सीआरपी चयन का कार्य भी पूर्ण हो चुका है एवं प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को धान अधिप्राप्ति को लेकर आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया, कहा कि पहले से तैयारी करिए, जिन स्थानों में अच्छी फसल हुई है, उस क्षेत्रों में लैंपस खोलने के लिए कार्रवाई करें।
*उद्यान विकास को दें बढ़ावा*
इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने उद्यान विभाग की समीक्षा कर उद्यान विकास की योजनाओं के तहत मिर्च, ओल, अदरक, कीट रहित सब्जी उत्पादन, फूलों की खेती, पपीता की खेती आदि विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा कर उद्यान विकास को बढ़ावा देने का निर्देश दिया। वहीं इसके उपरांत आत्मा कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने भूमि संरक्षण के द्वारा तलब जीर्णोद्धार, पार्कोलेशन टैंक, डीप बोरिंग आदि की समीक्षा किया। उपायुक्त ने कहा कि जितने भी तालाब बन रहे हैं या जीर्णोद्धार हो रहा है। लोग सभी में मत्स्य पालन करें एवं अपनी आमदनी को बढ़ा सकें।
इसके अलावा बैठक में मत्स्य विभाग द्वारा बताया गया की वेद व्यास आवास योजना के तहत 22 लक्ष्य दिया गया एवं जांच प्रक्रिया में हैं, जिसे उपायुक्त द्वारा जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। भूमि संरक्षण संचालित योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा एवं राजस्व वसूली आदि बिंदुओं पर अपेक्षित प्रगति का निर्देश दिए।
उपायुक्त द्वारा पशुपालन, सहकारिता सहित अन्य का समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया साथ ही कहा कि जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित है, उसमें निष्ठावान होकर आप लोग कार्य करें, किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
*इनकी रही उपस्थिति*
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी श्री लव कुमार, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी श्री रिजवान अंसारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी श्री विद्यासागर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।