रविवार को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जामताड़ा की जिला इकाई की बैठक आदर्श मध्य विद्यालय जामताड़ा मे की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष राकेश कांत रौशन ने की।
सरकारी विद्यालय के शिक्षकों को ट्रांसफर-पोस्टिंग पोर्टल के माध्यम से एक एनजीओ की देखरेख में राज्य के प्रत्येक जिले हेतु बनाए गए सरप्लस शिक्षकों की जारी सूची का अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की जामताड़ा जिला कमेटी ने विरोध किया है। जिला संघ का कहना है कि उक्त सूची में भारी गड़बड़ी है और ऐसा लगता है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम की अनदेखी कर सूची बनाई गई है। कहा गया कि आरटीई के आधार पर 30 छात्रों पर एक शिक्षक होना ही चाहिए। जहां बच्चों के अनुपात में पदस्थापित शिक्षकों की संख्या कम है वहां भी सरप्लस दिखाया गया है।
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक के संथाल परगना प्रमंडल के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष बाल्मीकि कुमार ने प्राथमिक शिक्षकों को भूतलक्षी प्रभाव से प्रोन्नति नहीं देकर योगदान की तिथि से ग्रेड चार और ग्रेड सात के पदों पर प्रोन्नति का विरोध किया है। उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक से ग्रेड 3 , 4 और 7 के लिए रोस्टर और अंतिम प्रकाशन अविलंब प्रकाशित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रविकुमार ने पांच अक्टूबर को प्राथमिक शिक्षकों की प्रोन्नति को लेकर 22 बिंदुओं में दिशानिर्देश जारी किया तथा जिला शिक्षा अधीक्षकों को इसी के अनुरूप प्रोन्नति देने को कहा है।
इसमें प्राथमिक शिक्षकों को भूतलक्षी प्रभाव से प्रोन्नति नहीं देने का आदेश दिया गया है।
भूतलक्षी प्रभाव से प्रोन्नति देने को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश के वावजूद पूर्व से नियुक्त
शिक्षक को वरीय ना मानकर बाद में नियुक्त शिक्षको को प्रोन्नति देने का विरोध किया है ।अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जामताड़ा इकाई ने इसका कड़ा विरोध करते हुए इसे उच्च न्यायालय के न्यायादेश की अवमानना बताया।
जिला महासचिव हरि प्रसाद राम ने कहा कि प्रोन्नति ,सरप्लस की विसंगति , गैर शैक्षणिक कार्यो में विभाग द्वारा लगाए जाने से बच्चों का पठन और पाठन प्रभावित होता है । साथ ही विभाग द्वारा शिक्षको को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है । यदि इन सभी मांगों पर ठोस पहल नहीं किया गया तो जिला संघ के द्वारा शीघ्र ही जोरदार आंदोलन किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि जनवरी में संघ की राज्य इकाई का चुनाव होगा इसके लिए जामताड़ा जिला इकाई के सदस्यों को अपनी तैयारी पूर्ण कर लेना है ।
बैठक में संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिन्हा, अमरनाथ दास, संजय प्रसाद सिंह ,संगठन मंत्री द्वारिका राम,नवीन कुमार, रंजीत कुमार, अजय कुमार सिंह, शिव पूजन शर्मा ,संजय प्रसाद खरवार, रंजन कुमार, राधा विनोद मंडल,जयकांत तिवारी, धर्म वीर भारती सैयद ईमाम, विकास कुमार,विजय पांडे एवम जिला प्रवक्ता दिनेश करमाली मुख्य रूप से उपस्थित थे ।