जामताड़ा
हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप में
लूटे कैश और मोबाइल फोन
जामताड़ा : शनिवार देर शाम जामताड़ा के काला झरिया करमाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोल पंप पर अपराधियों के एक दल ने धावा बोल दिया। अपराधियों ने देसी कट्टा का भय दिखाकर पंप कर्मी से मोबाइल और नकद लूट कर फरार हो गए। अपराधियों की कारतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि अपराधी हेलमेट पहनकर अपना चेहरा छुपाए हुए है और हाथ में हथियार लिये पंप में प्रवेश किया। इसके बाद वहां मौजूद कर्मचारी को डराकर मोबाइल और नकद लेकर फरार हो जाते हैं। इस घटना को लेकर करमाटांड़ थाना प्रभारी बिरजू कुमार द्वारा बताया गया कि काला झरिया पेट्रोल पंप पर अपराधियों द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसमें करीब 40 से 50 हजार रुपए की लूट हुई है, इसकी अभी जांच चल रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को पहचान की जा रही है और शीघ्र ही पकड़ लिए जाएंगे।