आज दिनांक 01/10/23 को 10:00 बजे से 11:30 तक विभागीय निर्देश के आलोक में कुंडहित प्रखंड के सभी 15 पंचायतों में *स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान* *2023* कार्यक्रम के तहत सभी के श्रमदान एवं सहयोग से साफ सफाई एवं स्वच्छता शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया। सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, जल सहिया, पंचायत कर्मी, प्रखंड समन्वयक SBM G/ISA, JSLPS पंचायत समिति, वार्ड सदस्य एवं ग्रामीणों के द्वारा किया गया। ताकि 02 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के शुभ जयंती के अवसर पर स्वच्छता दिवस के रूप में श्रद्धांजलि के साथ साथ स्वछांजली दिया जा सके।
कुंडहित मुख्यालय पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री श्रीमान मरांडी के अगुवाई में साफ सफाई एवं स्वच्छता शपथ पाठ किया गया।सभी आठ ग्रामों की जल सहिया,वार्ड सदस्य, सखी मंडल, प्रखंड समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन मो0 रफिक हुसैन प्रखंड समन्वयक ISA आशीष गोप आदि मौजूद रहे।
आज इस अवसर पर कुंडहित थाना के ओर से पुलिस निरीक्षक एवं थाना प्रभारी के अगुवाई में पुलिस बल एवं चौकीदार के द्वारा *स्वच्छता ही सेवा की रैली* करते हुए बाजार एवं बस स्टैंड में झाड़ू लगाकर साफ सफाई कार्यक्रम किया गया। साथ ही थाना परिसर में स्वच्छता शपथ पाठ किया गया। जिसमें प्रखंड समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के मो0 रफीक हुसैन साथ में मौजूद रहे।