जामताड़ा: आज जामताड़ा जिला के शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी मुस्लिम समुदाय के लोग जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व हर्षोल्लाह के साथ मनाया एवं पर्व काफी शांतिपूर्ण तरीके से मना।आपको बता दें पर्व में एक ओर जहां युवाओं, पुरुषों, महीलाओं , वृद्धों काफी खुशी जाहिर कर रहे थे तो वही बच्चों में भी काफी खुशी की झलक देखी गई ।जश्ने ईद मिलादुन्नबी को लेकर मुस्लिम समुदाय में पर्व के पूर्व से ही काफी चल पहल थी ।गली मोहल्ले घर तथा घर के आसपास के साफ सफाई में लोग पूर्व से ही जुटकर साफ सफ़ई कर दिया था। वही जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर के जिले के विभिन्न गांवों में जुलूस ए मोहम्मदी निकाली गई। जुलूस ए मोहम्मदी में लोग शांतिपूर्ण तरीके से हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को याद किया।ना-र-ए तकबीर अल्लाहू अकबर ना-र-ए रिसालत या रसूलल्लाह से गांव-गांव गूंज उठा।वहीं जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान जिले के विक्रमपुर रजा जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज व क़ारी अह़मद अली रिजवी ने कहां की हिंदू मुस्लिम सिक्ख ईसाई सभी धर्म के लोग आपस में भाईचारा के साथ रहे। यानी कुल मिलाकर कहा जाए तो रिजवी ने हिंदू मुस्लिम सिक्ख ईसाई सभी धर्म के लोगों को आपस में मिलजुल कर रहने की अपील किया।सबसे खास बात यह रही कि पर्व में किसी प्रकार की कोई अप्रिय दुर्घटनाएं सामने नहीं आई। वही इसको लेकर जिले के कप्तान जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी ने अपने जिले के सभी 9 थाना के थाना प्रभारीयों को पर्व को लेकर पूर्व से ही अलर्ट जारी कर दिया था। ताकि कहीं किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो ,इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी काफी चुस्त दुरुस्त देखी गई। यानी कुल मिलाकर कहा जाए तो जिले भर में शांतिपूर्ण का माहौल रहना कहीं ना कहीं समाज के प्रति दायित्व व्यक्तियों के साथ-साथ जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी का भी बहुत बड़ा योगदान रहा।