स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने शिविर लगाकर जनता से प्राप्त आवेदनों कुल 935 स्वीकृत वृद्धा-विधवा प्रमाण का किया वितरण
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के विभिन्न क्षेत्र में शिविर लगाकर जनता से प्राप्त आवेदनों से कुल 935 स्वीकृत वृद्धा-विधवा प्रमाण पत्र स्वास्थ्य श्री बन्ना गुप्ता ने शनिवार को अपने कदमा स्थित कार्यालय से वितरण किया.माननीय मंत्री ने कहा है के किसी भी माँ,बहन,बुजुर्ग को विधवा,वृद्धा पेंशन चालू करवाने के लिए सरकारी कार्यालय में जाकर हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है उनका बेटा बन्ना गुप्ता अभी मौजूद है इस कार्य को वह करवाएगा.मैं ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि क्षेत्र में घूम घूम कर ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर इसका लाभ पहुंचाएं.इस दौरान संजय तिवारी, मनोज झा,बबुआ झा,प्रभात ठाकुर,रवि दुबे अमित प्रसाद,अर डी राय ,राजू दास,तुला राम,माजिद अख्तर,पंकज झा, राजेश गोराई, जितेंद्र सिंह,सोंटी रजक, राजेंद्र प्रसाद,सु कुमारी, इरशाद हैदर ,राजकुमार दास,धनु महतो,राकेश जयसवाल, छोटू, किट्टू पाजी, दिनेश पोद्दार,बिशू दा, मनीष यादव उपस्थित थे.