झारखण्डी भाषा खतियानी संघर्ष समिति जामताड़ा का बैठक गांधी मैदान में आयोजित संगठन विस्तार हेतु
*पंचायत कार्यकारणी गठन एवं आगामी कार्यक्रम पर परिचर्चा*
जामताड़ा:-
*आज दिनांक 11/09/23 को JBKSS का जिला एवं प्रखंड कमिटी का जामताड़ा जिला गांधी मैदान में एक बैठक हुई जिसका अध्यक्षता देवनारायण राय तथा संचालन कर्ता मो अजहर द्वारा किया गया । इस बैठक में जिला कार्यकारणी सदस्य शान्ति गोपाल महतो , शोमनाथ दत्ता, जियाउद्दीन शेख, शफीक अंसारी, मोहिद मुसर्राफ, रघुवीर यादव, मंतोष महतो अकबर अंसारी,अमृत मंडल, गौर चंद्र महतों, विक्रम कुमार मोहतों, हरिहर गोराय, मुर्शेद अंसारी, अफ़ताब अंसारी, सनोज महतो, तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।*
*बैठक का मुख्य उद्देश्य था पंचायत कमिटी का गठन हेतु विचार विमर्श ।*
*बैठक में लिया गया निर्णय निम्न प्रकार है ।*
*✍????1. जिला एवं प्रखण्ड कमिटी मिल कर अपने पंचायत कमिटी का गठन हेतु आज से काम शुरु करने का निर्णय लिया गया*
*✍????2. पंचायत कार्यकारणी गठन हेतु 2 महीना का समय दिया गया है जिसमे जामताड़ा जिला के 118 पंचायतों मे कार्यकारणी गठन होना है।*
*✍????3. जामताड़ा जिला अन्तगर्त JBKSS का दूसरा बदलाव संकल्प महासभा का आयोजन नारायणपुर प्रखण्ड में किया जायेगा इस विषय पर भी चर्चा हुई।*